योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है” गोपाल कृष्णन
बदलते आधुनीक जीवन शैली योगा तनाव भगाने और शांती पाने का एक मात्र विकल्प है. जीवन को अनुशासित और अच्छे स्वास्थ्य के लिए एकमात्र माध्यम है” ये बाते मलावी में भारत के उच्चायुक्त एच गोपाल कृष्णन ने कही. मौका था लिलोग्वें मलावी में इन्टरनेशनल योगा डे आयोजन का.
उक्त अवसर पर मलावी के उप स्वास्थ्य मंत्री सुश्री हलीमा एलीमा दाउद ने उच्चायुक्त और सुश्री राम्या संग योग क्रिया में भाग लिया. हलीमा ने भारत तथा मलावी के मजबूत संबध पर हर्ष व्यक्त किया तथा इस आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया.
इस अवसर पर ‘इंडीयन कन्ट्री क्लब ‘ के भाइस चेयरमैन जेबी कोटेचा,उच्चायुक्त कार्यलय के चांसरी हरजीत सिंह वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश प्रसाद सिन्हा,अरुण प्रकाश, सोमवीर अहलावत अतुल कुमार,संतोष कुमार विश्वकर्मा दाशेगौड़ा और मुकुन्द कुमार सहीत अनेको भारतीय तथा स्थानीय लोगों नें भाग लिया.