Surya Satta
Uncategorized

मलावी उच्चायुक्त कार्यालय ने मन की बात के शतक एपीसोड का किया टेलीकास्ट 

 

( दिनेश प्रसाद सिन्हा, मलावी)

लीलौग्वें, मलावी के उच्चायुक्त कार्यालय में प्रधान मंत्री के ‘ मन कि बात ‘ के सौवें एपीसोड का लाइव प्रसारण किया।इस अवसर पर भाड़ी संख्या में भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय में जुटे थे. सभी ने बड़े ही उत्साह से प्रधान मंत्री कि बातों का श्रवण किया और उनकी किए गये कार्यों के बारे में समझा. पिएम ने भविष्य के बारे में भी अपनी बाते बताई.

उच्चायुक्त एस. गोपालकृष्णन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह सौंवा प्रसारण अपने आप में मन कि बात के लोकप्रियता को दर्शाता है.उन्होंने कहा कि आकशवाणी कि स्वीकृत पुनः प्रमाणीत हुआ. एक उद्‌बोधन से बडे जनमानस तक रेडीयों से आदि काल में भी पहुँच बनती रही है तथा वर्तमान में भी अत्यधिक जनमानस तक पहुँच बनाई जा सकती हैं. चरणजीत सिंह ने सभी का स्वागत किया। उक्त अवसर अरुण प्रकाश, सोमवीरअहलावत, राम्या, एस मधेश्वरन, दिनेश प्रसाद सिन्हा,स्वेता गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा, फिरोज, हेमंत गुप्ता, मणिश पांडेय और दास देवगौड़ा सहीत सैकड़ो भारतीय व्यापारी और काम करने वाले भारतीय मौजद थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page