नशा से दूर रहकर ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सकता है :जनक कुमारी सिंह
सीतापुर : नशा से दूर रहकर ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है यह बात प्राथमिक विद्यालय नवागांव प्रथम में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधान जनक कुमारी सिंह ने कही.
उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का से जुड़ने का आग्रह किया और नशा न करने का सभी को संकल्प दिलाया.
प्रधान ने कहा आप सभी लोग अपने परिवार व समाज में लोगों को नशा मुक्त कराने में जुटे. बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा तम्बाखू, खैनी ,गुटखा से मुंह का कैंसर होता है और जहां कोई व्यक्ति बीड़ी सिगरेट पी रहा हो वहां पर आप ना बैठे क्योंकि उससे निकलने वाले धुएं से आपके फेफड़े खराब हो सकते हैं. आप देश के भविष्य हैं आपका स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है. नशा करने के बाद इंसान अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है जिस कारण वह अपने आप पर काबू नहीं कर सकता और नशे के चलते कुछ लोगों के घर तो नर्क जैसे हो गए हैं. जीवन के बर्बादी का सबसे बड़ा माध्यम नशा है. बच्चों नशे से संबंधित कभी भी कोई चीज अपने जीवन में ना अपनाना. इस अवसर पर प्रधान जनक कुमारी सिंह, प्रधानाध्यापक शिवेंद्र कुमार मिश्रा, रिया सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे.