डॉ बालकृष्ण महाजन को प्रेरणा समाजसेवी सम्मान मिला
जबलपुर : प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अपने सम्मान की श्रृंखला में गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना के प्रेरणादाई सलाह पर डाॅ बालकृष्ण महाजन को प्रेरणा समाजसेवी सम्मान प्रदान किया है.
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 26.02.2023 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रेरणा समाजसेवी सम्मान डॉ बालकृष्ण महाजन को उनके द्वारा श्रेष्ठ समाज सेवा हेतु प्रदान किया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्य को प्रोत्साहित करना है.
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा प्रेरणा समाजसेवी सम्मान प्रेरणादायक सामाजिक कार्य हेतु प्रदान किया जाता है.
डॉ बालकृष्ण महाजन नागपुर महाराष्ट्र की दस पुस्तकें प्रकाशित हैं,’आओ मिलकर भारत जोड़ें ‘ नाटक संग्रह को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई द्वारा ” विष्णु दास भावे पुरस्कार दिया गया. जिसमें 25000/-रू नकद , स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र और शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया.
इनके द्वारा हाल ही में 116 वीं बार रक्तदान किया गया.
डॉ बालकृष्ण महाजन प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा में शामिल हैं और साहित्य व हिंदी प्रचार का काम कर रहे हैं.
डॉ बालकृष्ण महाजन ने चालीस यूट्यूब पर लघु नाटिकाओं का लेखन, निर्देशन और अभिनय किया है.
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लाल सिंह किरार ने बताया कि साहित्य व समाज के क्षेत्र में काम कर रहे कवि साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद को प्रेरणा सम्मान प्रदान किया जा रहा है जिससे हिंदी व संस्कृति को समृद्ध बनाने की दिशा में साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद प्रेरणादायक कार्य करें.
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रेरणा स्त्रोत डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेयी ने कहा कि हिंदी के प्रचार-प्रसार व समाज में जो भी प्रेरणादायक कार्य कर सहयोग प्रदान कर रहे है वे सम्मान के पात्र है.