Surya Satta
श्रावस्ती

नुक्कड़ नाटक के जरिए टीबी जागरूकता का दिया संदेश

तीन मरीजों को भी लिया गया गोद

श्रावस्ती : स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन के सहयोग से क्षय (टीबी) रोग को लेकर कटरा बाजार के कुसबंधीयन टोला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इससे बचाव और उपचार की जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान हैपी टू हेल्प फाउंडेशन द्वारा तीन क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण सहायता भी प्रदान की गई.

इस मौके पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक रवि मिश्रा ने कहा कि क्षय उन्मूलन के लिए सभी संभावित टीबी मरीजों की समय से जांच और उपचार हो सके, इसके लिए जरूरी है कि आप सभी अपने आसपास रहने वाले लोगों को टीबी के लक्षणो के बारे में अवगत कराएं. उन्हाेंने बताया कि जिन लोगों को दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आ रही हो, बुखार बना हो, बलगम में खून आ रहा हो, सीने में दर्द हो या लगातार वजन कम होने की समस्या हो तो उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करानी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी को भी टीबी की पुष्टि होती है, तो संबंधित रोगी का तत्काल उपचार शुरू किया जाता है, इसके साथ ही रोगी को निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान 500 रुपए प्रतिमाह पोषण भत्ता भी दिया जाता है.

वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था के जिला समंवयक गौरव सिंह ने कहा कि टीबी का इलाज अब बहुत ही आसान है. लेकिन टीबी का अधूरा उपचार मरीज के लिए गंभीर हो सकता है, ऐसे में सभी क्षय रोगियों को चिकित्सक के बताए अनुसार उपचार का पूरा काेर्स करना चाहिए.

 

हैप्पी टू हेल्प संस्था के संस्थापक शहजाद अहमद ने कहा कि टीबी मरीजों को कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था गोद ले सकती है. गोद लेने वाले व्यक्ति को मरीज को पोषक खाद्य सामग्री (न्यूनतम छह माह) के साथ ही भावनात्मक सहयोग प्रदान करना होता है. पोषक सामग्री में मूंगफली, भुना चना, गुड़, सत्तू, तिल और गजक एक-एक किग्रा देकर टीबी मुक्त जनपद बनाने में सहयोग कर सकते हैं। इस मौके पर अंकित पांडेय, सीमा सिंह, अमन, साक्षी, शिवम, सुमन, शाहीन, टीबी चैंपियन दीपक आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page