TGT Exam : पकड़ा मुन्ना भाई, मुन्ना भाई दूसरे छात्र की जगह पेपर था पेपर
सीतापुर। TGT परीक्षा(Examination) में उत्तर प्रदेश के सीतापुर(sitapur) में मुन्ना भाई पकड़ा गया. मुन्ना भाई(Munna Bhai) दूसरे छात्र(Student) की जगह पेपर दे रहा था. बताया जा रहा है कि फोटो मिलान करते समय मुन्ना भाई को पकड़ने में सफलता हासिल हुई.
पकड़ा गया युवक धर्मेंद्र बिजनौर जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है. जोकि दूसरे की जगह की टीजीटी की परीक्षा का पेपर 30 हजार रुपये लेकर दे रहा था. पुलिस(police) ने मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अपनी पहचान छुपा कर फर्जी तरीके से दे रहा था TGT परीक्षा
यह पूरा मामला शहर कोतवाली इलाके के राजकीय इंटर कॉलेज का है शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में चल रही TGT
परीक्षा में रविवार को एक अभ्यर्थी की जगह पर अपनी पहचान छुपा कर फर्जी तरीके से परीक्षा देने आए एक ‘मुन्नाभाई’ धर्मेंद्र को ड्यूटी पर लगे कक्ष निरीक्षकों ने पकड़ा है. प्रथम पाली में कमलापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार सिंह पुत्र राजा बक्स सिंह को भी इस परीक्षा केंद्र के कक्ष संख्या 36 में बैठकर परीक्षा देनी थी. लेकिन इसकी जगह पर दूसरा व्यक्ति परीक्षा देने पहुंच गया.
परीक्षा से पहले कक्ष निरीक्षकों ने जब जांच की तो उपेंद्र के प्रवेश पत्र में लगे फोटो और उसके स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे युवक का फोटो मिलान नहीं हो सका. जिसके बाद कक्ष निरीक्षक सुभाष चंद्र राजपूत व रोशनी जायसवाल को कुछ संदेह हुआ. दोनों ने उससे पूछताछ की. जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि आज टीजीटी की प्रथम पारी की परीक्षा जीईसी कालेज में संचालित हो रही थी. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी उपेंद्र कुमार सिंह के स्थान पर धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति के द्वारा परीक्षा दी जा रही थी. फ्लाइंग स्काट टीम व विद्यालय प्रशासन द्वारा चेंकिग के दौरान पड़क लिया गया. इस सम्बंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य की तहरीर पर थाना शहर कोतवाली में समुचित धाराओं में अभियोजन पंजीकृत किया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना कोतवाली द्वारा की जा रही है.