Surya Satta
सीतापुर

अखिलेश यादव के आवाहन पर पूर्व विधायक मनीष रावत की अगुवाई में निकाली गई साइकिल यात्रा

 
सीतापुर। समाजवादी पार्टी(SP) द्वारा गुरुवार को सिधौली विधानसभा क्षेत्र में पूर्व समाजवादी पार्टी के विधायक मनीष रावत(MLA Manish Rawat) के नेतृत्व में जनेश्वर मिश्र(janeshwar mishra) के जन्म दिवस(birthday) के अवसर पर साइकिल यात्रा(cycling tour) का आयोजन किया गया.
 

अटरिया कस्बे से सुरू हुई साईकिल यात्रा 

गुरुवार को सिधौली विधानसभा के पूर्व समाजवादी पार्टी के विधायक मनीष रावत के नेतृत्व में अटरिया कस्बे से साइकिल यात्रा निकाली गई. जिसका शुभारम्भ पूर्व सांसद सुसीला सरोज ने झंड़ा दिखाकर किया. जिसमें समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. साइकिल यात्रा अटरिया से शुरू होकर नेशनल हाईवे होते हुए सिधौली के गांधीनगर स्थित सपा कार्यालय पहुची. जहाँ पर सपाइयों द्वारा जनशेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.
इसी क्रम में सिधौली कस्बे के नेशनल हाईवे स्थित सिंहपुर कालोनी के निकट बसपा विधायक हरगोविंद भार्गव के कार्यालय के निकट उनके पिता  रामदुलारे भार्ग के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली गई. इस अवसर पर चित्रकेस यादव, उद्देश्य निगम, पीयूष शुक्ला, सुशील कुमार, विद्यासागर यादव, यज्ञ यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा में भाग लिया.
पूर्व विधायक मनीष रावत ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर हमला हमला बोला और कहां कि भाजपा सरकार में प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. चोरी रहजनी लूट की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं और अराजक तत्व हावी है.
इस अवसर पर उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार में महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया जा सका जिससे गरीब व मध्यम वर्गीय तबका काफी परेशान हो गया है और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से आएगी और जनता की परेशानियों का जवाब देना होगा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page