Surya Satta
सीतापुर

बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होती हैं खेल प्रतियोगिताएं

 

सीतापुर :  खेलो इंडिया अभियान के तहत बिसवां के कंदुनी गाँव में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया. सांसद राजेश वर्मा ने खेल स्पर्धा का उद्घाटन किया. सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत ही लाभदायक हैं. खेल हमें समय बद्धता,धैर्य, अनुशासन,समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं. खेलना हमें आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है. खेलों के नियमित अभ्यास से हम अधिक सक्रिय व स्वस्थ रहते हैं. कार्यक्रम के आयोजक शरद चौधरी ने कहा कि खेलों से बच्चों का संपूर्ण विकास होता है. यह उनके शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक बनते हैं.


सांसद खेल स्पर्धा में हनुमत रामेश्वर दयाल बिसवां,श्रीराम चंपा देवी विद्यालय,सरस्वती बालिका विद्यालय बिसवां व टिकरा के साथ अहमदाबाद,कामापुर, नसीरपुर,शिव थाना,कंदुनी,कमुआपुर, भदेशिया,बंभौर आदि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया. खेल प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को सांसद राजेश वर्मा, उपजिलाधिकारी बिसवां पीएल मौर्य,बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर भाजपा नेता मन्नू जैन, कृपाशंकर वर्मा,गिरजेश गुप्ता,पीयूष मौर्या,सनी गुप्ता,अमर बाजपेई,त्रिशार शर्मा, आमिर खान,मनोज वर्मा, विवेक बाजपेई,विजय जैन,आशीष वर्मा,मोनू मौर्य खंड शिक्षा अधिकारी बिसवां शिवमंगल वर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा,मोहम्मद जुनेद खां, प्रमोद दीक्षित, अजीत अवस्थी,आफताब आलम,मोहम्मद इमरान, मोहम्मद जलीस अंसारी, सुनील भार्गव,लौंगश्री यादव,अनीत अवस्थी, मुजीब खां,सबाब आलम, आशुतोष जायसवाल, सुनील भार्गव,मनीष शुक्ला आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page