भामाशाह ने महात्मा गाँधी विद्यालय में किये दो कूलर भेट
शिवगंज/राजस्थान : महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में भामाशाह राजेश शर्मा, शिवशर्मा पुत्र गोपाल शर्मा वैशाली होटल शिवगंज द्वारा कार्यालय संचालन एवं प्रधानाचार्य कक्ष हेतु दो कूलर भेंट किये।.जिस पर विद्यालय परिवार ने भामाशाह परिवार के प्रतिनिधि राजेश शर्मा का साफा पहनाकर स्वागत किया.
प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया है कि भामाशाह वैशाली होटल के मालिक शिव एवं राजेश शर्मा द्वारा विद्यालय में भीषण गर्मी के मध्यनजर कार्यालय एवं प्रधानाचार्य कक्ष में कूलर नही होने पर तत्काल विद्यालय की डिमान्ड पर दो कूलर लाकर देने पर विद्यालय में शर्मा परिवार का स्वागत कर कूलर देने पर विद्यालय परिवार द्वारा साफापोशी कर स्वागत किया.
शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस अवसर पर छगनलाल भाटी, राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मुख्य महामंत्री एवं शारीरिक शिक्षक घर्मेन्द्र गहलोत, वरिष्ठ अध्यापक भंवरलाल हिण्डोनिया, विनोद मीना, सुरजीत सिंह कविया, हीराराम देवासी सहित स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे.