Surya Satta
राजस्थान

हरियाणा में धर्मेन्द्र गहलोत को मिला राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान

शिवगंज/राजस्थान : महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 के जन्म जयंती वर्ष एवं जलियांवाला बाग की घटना के 104 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए उनके सपनों के राष्ट्र निर्माण के संकल्प के उपलक्ष में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान से धर्मेन्द्र गहलोत शारीरिक शिक्षक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज, सिरोही को हरियाणा राज्य के जींद इंडस पब्लिक स्कूल में आयोजित विशाल सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. यहाँ सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी आर्यवेश प्रधान सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद एवं समारोह संयोजक स्वामी आदित्यवेश स्वामी इन्द्रवेश विद्यापीठ आश्रम टिटोली रोहतक हरियाणा के सानिध्य में संपन्न हुआ.

 

शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार सम्मानित शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत को यह राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान 2023 इसलिए मिला क्योंकि विद्यार्थियों की प्रगति व उज्जवल भविष्य हेतु हर क्षेत्र में कठोर परिश्रम कर समाज की उन्नति के लिए अभूतपूर्व शैक्षणिक योगदान देकर समाज में ‘बेटी बचाओ’ व युवा निर्माण के क्षेत्र में जागरूकता का सराहनीय कार्य करने पर मिले सम्मान से शिवगंज का गौरव बढ़ा है. गहलोत सम्मान समारोह में सपत्नीक लीला गहलोत, पुत्र ध्रुव गहलोत के साथ पहुंचने पर मुख्य अतिथि आर्यवेश प्रधान द्वारा लीला गहलोत, पुत्र ध्रुव गहलोत के साथ सम्मान प्राप्त धर्मेन्द्र गहलोत को स्वामी दयानंद सरस्वती की तस्वीर भेंट करने के साथ ही मेडल पहनाकर सम्मान किया.

इस अवसर पर समारोह में उपस्थित आर्य समाज नेता एवं खेल प्रेमी हरदेव आर्य ने गहलोत परिवार को बधाई दी. सम्मान समारोह पर सैकड़ों प्रतिनिधि एवं सम्मानित होने वाले देश भर के 300 शिक्षकों ने शिरकत की. संस्थान ने सभी सम्मानित शिक्षको का साफा प्रशस्ति पत्र मेडल से सम्मान किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page