Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ के विकास का श्रेय योगी आदित्यनाथ कोः राजनाथ

 

रक्षा मंत्री के आह्वान पर आमजन ने खड़े होकर विकास के लिए योगी आदित्यनाथ का किया अभिवादन

बोले-योगी आदित्यनाथ ने सबसे अधिक समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड बनाया

रक्षा मंत्री बोले- विकास के लिए ऑक्सीजन है कानून व्यवस्था और दुनिया भी इससे है अवगत

लखनऊ : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ या मोहनलालगंज के अंदर हुए विकास का श्रेय योगी आदित्यनाथ को देता हूं. केंद्रीय योजनाएं भले ही स्वीकृत क्यों न हों पर जब तक मुख्यमंत्री रूचि व ध्यान न दें, तब तक परियोजनाओं का पूरा होना संभव नहीं है. योगी जी ने इस दायित्व को तत्परता से दिखाया है. आप होली के रंग में रंगे हैं और लखनऊ विकास के रंग में रंगा दिख रहा है. रक्षा मंत्री ने शनिवार को 1450 करोड़ की 352 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास में यह बातें कहीं.

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि यूपी के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि सीएम के रूप में योगी आदित्यनाथ आज छह वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. यूपी में इतने लंबे समय तक कोई मुख्यमंत्री नहीं रहा. डॉ. संपूर्णानंद जी के सबसे लंबे समय तक यूपी के मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड योगी जी ने तोड़ दिया.

 

देश-दुनिया के लोग जानते हैं कि कैसी है कानून व्यवस्था

 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योगी के सम्मान में लोगों को खड़ाकर ताली बजाकर अभिवादन कराया. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था विकास की पहली शर्त व ऑक्सीजन होती है और यह वर्तमान में कैसी है. सिर्फ यूपी नहीं, बल्कि देश-दुनिया के लोग जानते हैं.

 

न्यूज पोर्टल पर पढ़ा ‘अब तक 63’, अपराधी नहीं सुधरे तो सेंचुरी भी लगेगी

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक दिन न्यूज पोर्टल पर ‘अब तक 63’ देखा. उत्सुकतावश इसे पढ़ा तो जाना कि पुलिस मुठभेड़ में 63 अपराधी मारे जा चुके हैं. सफाई का जो काम चल रहा है, यदि अपराधी नहीं सुधरे तो वह सेंचुरी भी पूरा करेगा. यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के योगी आदित्यनाथ के सपने का कार्य तेजी से चल रहा है. सड़कों, सीवर प्लांट, सर्विस रोड आदि समेत कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हो रहा है. यह पीएम की संवेदनशीलता व योगी की सूझबूझ से यह संभव हो रहा है.

 

5 नए फ्लाईओवर हो चुके स्वीकृत

 

राजनाथ सिंह ने सड़कों के बिछे जाल को गिनाया. अब तक 9 फ्लाईओवर बन चुके हैं, 3 का निर्माण चल रहा है, 5 नए फ्लाईओवर स्वीकृत हो चुके हैं. लखनऊ सिटी व चारबाग रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्कीम के तहत चयनित किया गया है. यह विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में जीआईएस व 2020 में डिफेंस एक्स्पो हुआ. देश-दुनिया से आए लोगों ने यहां की व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की. यह गौरव की बात है, राजनाथ ने कहा कि हमारी ख्वाहिश है कि लखनऊ सबसे सुंदर शहर हो. सीएम योगी के नेतृत्व में यह पूरी होगी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page