Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

सरकार व आमजन मिलकर कार्य करते हैं तो परिणाम कई गुना बढ़ जाते हैंः सीएम योगी

 

सीएम व केंद्रीय रक्षा मंत्री ने लखनऊ में 1450 करोड़ रुपये की 352 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

सीएम ने कहा- स्मार्ट लखनऊ को स्मार्ट सुविधाएं मिलें, उसमें रक्षा मंत्री का भी योगदान

पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा के साथ बनेगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है. इसके लिए शासन-प्रशासन के साथ आमजन के मन में भी आत्मीयता होनी चाहिए. सुरक्षा के साथ सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करना है. सरकार व जनमानस साथ मिलकर कार्य करते हैं तो परिणाम कई गुना बढ़ जाते हैं. पीएम मोदी के नेत़ृत्व में भारत दुनिया में नई पहचान लेकर जा रहा है. जी-20 हो या शंघाई कॉरपोरेशन के अध्यक्षता के कार्यक्रम को बढ़ाया रहा है. नागरिक के रूप में हमारा भी दायित्व है कि पीएम मोदी के 2047 तक भारत को महाशक्ति के रूप में स्थापित कर विकसित भारत के सपने को साकार कर सकें.

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में यह बातें कहीं. उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री/लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के साथ बटन दबाकर 1450 करोड़ रुपये की 352 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

 

अटल जी के सपने को पहले लालजी टंडन और अब राजनाथ जी बढ़ा रहे आगे

सीएम ने कहा कि लखनऊ को राजधानी के अनुरूप विकास की योजनाएं मिलें. यह सपना श्रद्धेय अटल जी ने देखा था और सांसद के रूप में उसे धरातल पर उतारा था. शहीद पथ लखनऊ के जीवन की लाइफलाइन बनी है. जब श्रद्धेय अटल जी प्रधानमंत्री व सड़क, परिवहन-राजमार्ग मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कार्य कर रहे थे. उस समय लखनऊ को शहीद पथ की सौगात प्राप्त हुई थी. लालजी टंडन ने भी विकास के लिए अटल जी के सपनों को धरातल पर उतारने के प्रयास प्रारंभ किए थे. स्मार्ट सिटी लखनऊ को स्मार्ट जैसी सुविधाएं मिलें, उसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आए थे.

 

जीआईएस के एक दिन पहले भी 3 ब्रिज समेत कई परियोजनाओं की मिली थी सौगात

 

सीएम ने कहा कि अभी जीआईएस के एक दिन पहले तीन ब्रिज समेत कई परियोजनाओं की सौगात मिली थी. आज फिर डेढ़ हजार परियोजनाओं की सौगात मिल रही है. यातायात की सबसे बड़ी समस्या का समाधान एलडीए निकाल रहा है. ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के पहले फेज के शुभारंभ का शिलान्यास हुआ. यह लखनऊ की यातायात की समस्या का समाधान निकालेगी. किसान पथ को आईआईएम से जोड़ने का मार्ग होगा. गोमती नदी के दोनों तटों को जो़ड़कर सुंदरीकरण के साथ ऱिवर फ्रंट की कार्रवाई कैसी होनी चाहिए, यह नई सौगात मिलने जा रही है. नगर विकास मंत्री के रूप में जब आशुतोष टंडन कार्य कर रहे थे, तब डीपीआर का काम किया था. आज वह धरातल पर उतारने जा रहा है.

 

राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का होने जा रहा निर्माण

 

सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का निर्माण होने जा रहा है. देश में दो प्रधान, दो निशान, दो विधान का उद्घोष करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति लखनऊ से जुड़ी रही हैं. डॉ. मुखर्जी राष्ट्रवाद के प्रखर प्रवक्ता के रूप में जाने जाते हैं. पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. मुखर्जी व लखनऊ के आन-बान-शान व समरसता-समन्वय के आदर्श पुरुष श्रद्धेय अटल जी की भव्य प्रतिमा के साथ राष्ट्र प्रेरणा स्थल का शिलान्यास हुआ. स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत नगर निगम ने अत्याधुनिक तकनीकों पर आधारित नए पार्क देने के कार्यक्रम बनाए हैं. 4512 आवास योजना की सौगात लखनऊ के गरीबों को मिलने जा रही है. ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों को सुदृढ़ीकरण व सुविधाओं से संपन्न करने, बटलर व काला झील से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ हुआ. जी-20 व जीआईएस के दौरान प्रशासन ने कई चौराहों का सुंदरीकरण कराया. उनके रिमॉडलिंग कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है.

 

अतिथियों का स्वागत उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेयी, निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक आशुतोष टंडन ‘गोपाल’, डॉ. नीरज बोरा, योगेश शुक्ल, अमरेश कुमार, मनीष रावत, विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, मुकेश शर्मा, बुक्कल नवाब, इंजी. अवनीश कुमार सिंह, रामचंद्र प्रधान, उमेश द्विवेदी, आयुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार आदि मौजूद रहे.

 

सीएम व रक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण

 

सीएम योगी आदित्यनाथ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1450 करोड़ की 352 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

 

लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

 

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान
स्टेट ग्राउंड वाटर इंफॉर्मेटिक्स सेंटर एवं भूजल भवन
राजकीय पॉलिटेक्निक, बख्शी का तालाब
आसरा योजना, चुनूखेड़ा, पारा
चंदरनगर में 50 बेड वाले चिकित्सालय भवन
राजकीय उद्यान आलमबाग में निर्माण कार्य
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बसंत कुंज योजना में 2256 आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत शारदानगर विस्तार योजना में 2256 आवास
कबीरनगर देवपुर पारा आवासीय योजना में एसटीपी का निर्माण एवं अनुरक्षण कार्य
शारदानगर विस्तार योजना में विद्युत आपूर्ति हेतु 33 केवी फीडर लाइन
देवपुर पारा कबीरनगर योजना में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र

35वीं वाहिनी पीएसी में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक
– गोसाईंगंज अग्रिशमन केन्द्र में आवासीय / अनावासीय भवन
– प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बसंत कुंज योजना में 4,512 आवास
बसंत कुंज योजना में राष्ट्र प्रेरणा स्थल
– कबीरनगर देवपुर पारा आवासीय योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमएमआईजी भवनों का अवशेष निर्माण व विकास कार्य
ग्रीन कॉरिडोर के अंतर्गत गऊ घाट पर सेतु और आईआईएम रोड से हार्डिंग ब्रिज तक बंधा व सड़क
स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत जनेश्वर मिश्र पार्क में 3 नग वाटर स्क्रीन एवं म्यूजिकल फाउंटेन -लखनऊ शहर में चौराहों की रीमॉडलिंग एवं प्लेस मेकिंग कार्य
बटलर पैलेस झील का सौंदर्यीकरण -तालकटोरा क्षेत्र में काला पहाड़ झील का सौंदर्यीकरण
सीजी सिटी योजना में वेटलैंड का विकास कार्य – गोमतीनगर विस्तार योजना सेक्टर-7 में सी.बी.डी. का विकास कार्य

Leave a Reply

You cannot copy content of this page