चौबीस दम्पत्तियों नें एक- एक पौधे को लिया गोद पुत्र की भाँति पालनें का संकल्प
सीतापुर। विकास खंड कसमंडा के सरवा जलालपुर गाँव में समाजसेवी कुलदीप सिंह के संयोजन में आयोजित किया गया कार्यक्रम में चौबीस दम्पत्तियों नें एक- एक पौधे को गोद लिया व पुत्र की भाँति उनको पालनें का संकल्प लिया, मुख्य अतिथि के रूप भारतीय जनता पार्टी के ज़िलाध्यक्ष राजेश शुक्ला व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सदस्य ज़िला पंचायत प्रेमदीप जायसवाल उपस्थित रहे।
ज़िलाध्यक्ष भाजपा ने आयोजन की सराहना करते हुए पेड़ों को जीवन्त देवता बताया व उनकी रक्षा का संकल्प दिलाया प्रेमदीप जायसवाल नें कहा कि पेड़ों से जब तक व्यक्ति भावनात्मक रूप से नहीं जुड़ेगा तब तक प्रकृति और पर्यावरण का संवर्धन संभव नहीं है
कार्यक्रम में विद्यार्थी सभा संगठन प्रमुख रंजीत यादव ,सदस्य ज़िला पंचायत दीपक शुक्ला ,मेहुल यादव ,कुणाल शर्मा ,मनोज पासवान ,रामप्रकाश सिंह, महेश अवस्थी ,राजन सिंह ,आदि ग्रामवासी उपस्थित रहें।