Surya Satta
सीतापुर

शिव जयंती कार्यक्रम का हुआ आयोजित 

 

सीतापुर : सीतापुर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय जहांगीराबाद बस स्टाप के गीता पाठशाला में शिव जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा विशिष्ट अतिथि विधायक निर्मल वर्मा ,सीमा जैन एवं उप जिलाधिकारी पी एल मौर्य, तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह उपस्थित रहे.

 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः कालीन बेला में नगर में शिव की झांकी निकाली गई. कार्यक्रम में नगर एवं निकटवर्ती ग्रामीण अंचल से पधारे हुए तमाम ब्रह्माकुमारी एवं ब्रह्माकुमारों ने सहभागिता की. केंद्र पर शिव महिमा एवं परमपिता परमेश्वर के स्वरूप एवं राजयोग के विषय में विस्तृत जानकारी केंद्र प्रमुख ब्रह्माकुमारी नंदिनी जी एवं शिप्रा जी द्वारा दी गई तथा लखनऊ से पधारी ब्रह्मकुमारी सुमन ने अपने प्रवचन से उपस्थित जन समूह का मार्गदर्शन किया.

मुख्य अतिथि राजेश वर्मा जी ने कहा कि शिव की उपासना से समस्त दोषों को दूर किया जा सकता है विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि ये संस्था निरंतर निःस्वार्थ भाव से समाज को ईश्वर से जोड़ने का कार्य कर रही है जो अत्यंत सराहनीय है.

सीतापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भगवती प्रसाद गुप्ता व नगर पालिका परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष सीमा जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये. ब्रह्म कुमार शत्रुघ्न सिंह ,नन्द जी कुशवाहा ,बालेश्वर सिंह ,अजय,रामनारायण ,नारायण अग्रवाल ,राम सेवक,आशीष,उमेश, ब्रह्म कुमारी पूनम सिंह, आनन्द खत्री,अनीता,माया, मीना आदि सहित अन्य ब्रह्म कुमार एवं ब्रह्म कुमारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page