सीतापुर के श्रद्धालु सिद्ध बाबा मंदिर तक पहुंचने के लिए हर साल करते हैं लकड़ी पुल का निर्माण
लखनऊ। हरदोई के लालपुर खाले में स्थित सिद्ध बाबा मंदिर तक पहुंचने के लिए स्थानीय लोगों ने इस बार भी गोमती नदी पर लकड़ी का पुल बनाया है। होली के अष्टमी पर यहां भव्य मेले का आयोजन होता है। सीतापुर जनपद के दर्जनों गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु इसी पुल से मंदिर तक पहुंचते हैं।
ग्रामीणों ने सिधौली विधानसभा के विधायक मनीष रावत और मिश्रिख सीट से चार बार के सांसद अशोक रावत को कई बार पुल निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। इस वर्ष मेले में पहुंचीं संडीला की विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने सीतापुर और हरदोई को जोड़ने वाले पुल के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।
मेला समिति के अध्यक्ष गोगुल प्रसाद कश्यप ने बताया कि करीब 40 साल पहले उनके पिता रमेश उर्फ जंगली को गोमती नदी किनारे एक प्राचीन वट वृक्ष मिला। वे रोज वहां साफ-सफाई और पूजा-पाठ करने लगे। कालांतर में यह स्थान सिद्ध बाबा के रूप में प्रसिद्ध हो गया।
अब हरदोई, सीतापुर, लखनऊ और उन्नाव से रोज सैकड़ों लोग यहां आते हैं। सोमवार और शुक्रवार को विशेष मेला लगता है। जिन भक्तों की मनोकामना पूरी होती है, वे भंडारे का आयोजन करते हैं। पिछले 25 वर्षों से शीतला अष्टमी पर यहां भव्य मेले का आयोजन होता है।