सीतापुर में किसान पर बाघ का हमला, खेत में रखवाली कर रहे किसान ने बांके से किया सामना, ग्रामीणों की मदद से बची जान
सीतापुर। विकास खंड गोंदलामऊ क्षेत्र के गोपालपुर तेरवा गांव में एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। शुक्रवार देर रात की यह घटना है। किसान कल्लू (50) अपने खेत में गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे थे।
वीडियो देखने के लिए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें
https://youtube.com/shorts/DF3zS7C7G1s?si=WH7cJkiog0pvoIpO
रात करीब 9 बजे कल्लू अपनी झोपड़ी में चारपाई पर बैठे थे। अचानक जानवर की हलचल सुनकर उन्होंने टॉर्च की रोशनी डाली। इसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया। कल्लू ने तुरंत अपने बचाव में बांके से प्रतिकार किया। साथ ही मदद के लिए चीख-पुकार भी की।
आसपास खेतों में रखवाली कर रहे अन्य किसान कल्लू की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए। लाठी-डंडों से लैस किसानों को देख बाघ जंगल की ओर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी किसानों को सुरक्षित गांव ले जाया गया।
कल्लू ने बताया कि वह गौवंश से फसल की रक्षा के लिए रात में भी खेत पर रहते हैं। इस बार बाघ के हमले से वह बाल-बाल बच गए।