Surya Satta
राजस्थान

मुख्यमंत्री गहलोत का शिक्षक संघ प्रगतिशील ने किया भव्य स्वागत : धर्मेंद्र गहलोत

राजस्थान : राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गौतम ऋषि धाम आगमन पर राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने कर्मचारियों की एक ही पुकार चौथी बार गहलोत सरकार के जोशीले नारो के साथ हैलीपेड़ पर भव्य स्वागत कर बजट में की गई ऐतिहासिक घोषणा पर धन्यवाद ज्ञापित कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.

शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ(प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि प्रदेश मुख्यमंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साफा एवं गुलदस्ता देकर साथ ही जवाई बांध की तस्वीर संगठन द्वारा दी गई. मुख्यमंत्री गहलोत ने बहुत ही आत्मीयता के साथ संगठन से चर्चा की. संगठन के सैकड़ों शिक्षकों ने ओ पी एस के दानवीर गहलोत की जय जयकार कर जोशीले शब्दों में नारेबाजी कर स्वागत किया.

 

इसके अलावा प्रदेश मुख्यहामंत्री ने मुख्यमंत्री गहलोत से शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने,आर जीएचएस के अंतर्गत उपखंड पर एक मेडिकल स्टोर एवं जिला मुख्यालय पर निजी चिकित्सालय तथा मंडल पर जोधपुर एम्स को अधिकृत करने, जिला एवं उपखंड स्तर पर स्पोर्ट्स कोम्पलेक्स खोलने खिलाड़ियों को खुराक भत्ता एक समान 500 रुपए करने, शेष प्रधानाचार्य डीपीसी 2021-22 की रिक्त पदों पर एजी नियुक्त कर पदस्थापन की प्रक्रिया प्रारंभ करने, सत्यनारायण बैरवा प्रकरण में शासन के आदेश की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने की पुरजोर मांग की है.

 

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री डॉ हनवन्त सिंह मेड़तिया, सभाध्यक्ष भगवत सिंह विरोली, जिला अध्यक्ष देवेश खत्री, उपशाखा अध्यक्ष छगनलाल भाटी, विनोद नैनावत, सत्यनारायण बैरवा, इंद्र मल खंडेलवाल, सविता बैरवा, मगाराम नोगिया, महेंद्र पाल परमार, बलवंत सिंह, जोराराम गहलोत, अयूब कायमखानी, भंवरलाल हिंडोनिया, भगवत सिंह मोरली, जलालुद्दीन, अशोक गहलोत महिपाल सिंह हरिराम कलावंत, शैतान सिंह देवड़ा, भंवर सिंह दहिया, उमेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मुख्यमंत्री के स्वागत में उपस्थित हुए.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page