शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत को मिला बेस्ट शिक्षक अवार्ड
राजस्थान : जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान, कार्यालयः सिरोही के सभागार में मंगलवार को आयोजित समारोह में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, शिवगंज के शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत को बालिका शिक्षा व जेन्डर आॅडिट में अच्छा कार्य करने पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मांगीलाल गर्ग एंव सहायक परियोजना समन्वयक कांतिलाल खत्री ने बेस्ट शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया.
शिक्षक संघ (प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने स्थानीय विद्यालय में गहलोत के सम्मान में आयोजित सभा में कहा की स्थानीय विद्यालय के शा.शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने जिला एंव राज्य स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पिछले दो सत्रों में 50 छात्राओं को प्रेरित किया. विभिन्न खेलकुद प्रतियोगिताओं जैसे कुश्ती, जूड़ो, बाॅक्सिंग फुटबाल आदि, में भाग लेने तथा अच्छा प्रदर्शन करने के कारण स्थानीय विद्यालय में छात्राओं में खेलकुद के प्रति रूचि बढ़ी जिससे जेन्डर गैप में कमी आयी. इस सराहनीय कार्य के लिए गहलोत का जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान, कार्यालयः सिरोही द्वारा बेस्ट शिक्षक के रूप में चयन करना स्थानीय विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है. इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रधानाचार्य ने साफापोशी तथा प्रशस्ति पत्र भेंट किया साथ ही स्थानीय विद्यालय के साथी कार्मिकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.
इस अवसर पर महेन्द्रपाल परमार, भंवरलाल हिंडोनिया, नितेश शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप बांगड़ा, गुलाबचंद, विनोद, संदीप, आदित्य चौधरी, प्रकाश गगर्, सुरजीत सिंह कविया, हीराराम, कुपाराम, दिनेश कुमार, सरोज, चमचम, आदेश आदि साथी कार्मिकों ने स्वागत कर खुशी जताई.