Surya Satta
राजस्थान

शायर नरेश मलिक की ” माँ ” पर लिखी ग़ज़ल की वीडियो का कल राजस्थान में होगा भव्य विमोचन

सिरोही/राजस्थान :  प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा के अनुसार देश के प्रसिद्ध शायर एवं ग़ज़लकार नरेश मलिक द्वारा “माँ” पर लिखी ग़ज़ल का कल राजस्थान में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में भव्य विमोचन द्वारा किया जाएगा. शायर नरेश मलिक जी की ग़ज़ल के बेहतरीन शेरों को अपने मधुर कंठ से देश के प्रसिद्ध मुंबई के गायक सुखीराम मण्डाऔर गायिका रूचि खण्डेलवाल ने गाया है और जिसके संगीत निर्देशक शंकर महेश्वरी है l इस ग़ज़ल की वीडियो को निर्माता पवन गोठवाल जी और रोशन लाल सैनी जी द्वारा बनवाया गया है और कल इस वीडियो का पी आर जी कंपनी के बैनर तले भव्य विमोचन किया जायेगा.

 

वीडियो के निर्माताओं ने बताया कि उन्हें शायर नरेश मलिक जी द्वारा लिखे ग़ज़ल के शेर बेहद पसंद आए और उन्होंने मुंबई के प्रसिद्ध गायक सुखीराम के सहयोग से और म्यूजिक डायरेक्टर शंकर माहेश्वरी जी द्वारा दिए गए शानदार म्यूजिक के साथ बड़ी मेहनत से फ़िल्माया है और उन्होंने ये उम्मीद भी जताई है कि पूरे देश के लोग इस ग़ज़ल को बेहद पसंद करेंगें और ये ग़ज़ल इस वीडियो के माध्यम से जन जन तक पहुंचेगी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page