महाशिवरात्रि पर पत्थर शिवालय प्रांगण से धूमधाम के साथ भगवान शिव की निकाली गयी बारात
सीतापुर : महाशिवरात्रि के अवसर पर पत्थर शिवालय प्रांगण से बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान शिव की बारात निकाली गयी. जो बड़े चौराहे रायगंज चौराहे सब्जीमंडी हजीरा रोड मंगरहिया बाजार सेठगंज जहांगीराबाद रोड मिस्टरगंज रेलवे स्टेशन रोड पोस्टर तिराहा और बस स्टेशन होते हुए शीतला देवी मंदिर पहुचीं और वहा विधि विधान से शिव पार्वती विवाह संपन्न हुआ शिव बारात के दौरान ढोल नगाड़ो डमरू और डीजे की धुन के बीच सैकड़ो की तादात में महिलायें पुरुष झूमते नाचते अम्बीर गुलाल उड़ाते भगवान शिव पार्वती और बमबम भोले के जयकारे लगा रहे थे.
बारात में शिव जी के विभिन्न रूपों की सजीव झांकिया आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी हुई थी. इस मौके पर शिव भक्तों ने जगह जगह भंडारों के स्टाल लगे थे आयोजन किया था जिसे शिव की बारात में शामिल लोग ग्रहण कर रहे थे इस मौके पर श्रदालुओ ने रास्ते मे जगह जगह शिव के दर्शन कर लाभ उठाया और लाभ उठाया और वही समाजसेवी मोहित जायसवाल ने अपनी पत्नी श्वेता जायसवाल और साथियों के साथ शिव बारात के मोहल्ला मंगरहिया बाजार तिराहे पहुचने पर आरती की और शिव सेवको को एक एक अंग वस्त्र भी भेंट किया बारात के उपरांत भगवान शिव का भव्य श्रंगार किया.
जिसके दर्शन और पूजन करने वालों का शाम से तांता लग गया शिव बारात में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज कृष्ण कुमार मुस्तैद रहे. इस मौके पर मन्दिर समिति के निशांत नरेश वर्मा मानू नाग आशीष श्रीवास्तव अजित वर्मा जिला प्रचारक विकास अमित जायसवाल शक्ति वर्मा मुन्ना त्रिवेदी सनी गुप्ता वांछित शर्मा अमन बाजपेयी निश्चय मिश्र रविराज सिंह आशुतोष शुक्ला नितिन आर्य विशाल मिश्र अभिषेक मौर्य विक्की शर्मा आनन्द सौरभ भारती राज रस्तोगी विनय सिंह पिंकू वर्मा के अलावा तमाम शिव सेवक उपस्थित रहे.