Surya Satta
सीतापुर

नेहा के समर्थन में भाजपा सांसद अशोक रावत ने मांगे वोट

 

सीतापुर : नगर परिषद अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार नेहा अवस्थी के पक्ष में भाजपाई दिग्गजों ने मोर्चा सम्भाल लिया है. हर एक वोट को महत्वपूर्ण मान कर सांसद से लेकर राज्यमंत्री ताकत लगा रहे है. मिश्रीख लोकसभा सांसद अशोक रावत ने भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी के पक्ष में घर घर वोट मांगे.

मिश्रीख लोकसभा सांसद अशोक रावत ने सीतापुर नगर पालिका की भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी के समर्थन में गुरुनानक नगर,बिजवार,स्वरूप नगर, कालोनी में घर घर जाकर प्रचार प्रसार करते हुए बच्चे बूढ़े बुजुर्गों से वोट मांगे. शहर वाशियो ने शहर में फैली गदगी,कच्ची सड़को,साफ सफाई व्यवस्था को लेकर सांसद को अवगत कराया. जिसको लेकर सांसद अशोक रावत ने शहर में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की जिससे शहर को साफ सुथरा व विकशित बनाने में आसानी हो सके.

 

सांसद ने बताया कि पूर्व भ्रस्टाचारी सरकार के चेयरमैन ने शहर को गंदगी में झोंक दिया है. चार तारीख को होने वाले मतदान में भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी को जिताकर भेजने की अपील की और जीतने के तुरंत बाद सीतापुर शहर को सपनो का शहर बनाने का दावा किया. सांसद ने घर घर वोट मांगने के दौरान बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद देने की अपील की.

इस दौरान दिलीप मिश्रा, रोहित त्रिपाठी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page