डीएसएन कॉलेज, उन्नाव के एनसीसी कैडेट गुवाहाटी में आयोजित बॉर्डर एरिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में करेंगे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व
उन्नाव, 25 फरवरी 2025 – युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र द्वारा बॉर्डर एरिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन 26 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक गुवाहाटी, असम में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से केवल 6 युवा चयनित किए गए हैं, और यह अत्यंत गर्व की बात है कि सभी 6 युवा उन्नाव जनपद के डीएसएन कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स हैं।
इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में दीक्षा अवस्थी, मनीषा यादव, अंशिका शर्मा, प्राची द्विवेदी, तन्वी तिवारी, प्रतीक्षा अवस्थी शामिल हो रही हैं, जो डीएसएन महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के रूप में उत्तर प्रदेश का गौरवशाली प्रतिनिधित्व करेंगी। ये कैडेट आज, 25 फरवरी को गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन, उन्नाव के जिला युवा अधिकारी विनीत गहलावत ने इन कैडेट्स को शुभकामनाएँ देते हुए कहा,
“ये युवा न केवल अपने महाविद्यालय बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय हैं। इनका चयन इस बात का प्रमाण है कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से युवा नई ऊँचाइयाँ छू सकते हैं। यह कैडेट्स हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।” डीएसएन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप गुप्ता ने सभी चयनित कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा,
“इस उपलब्धि से पूरे महाविद्यालय को गौरव की अनुभूति हो रही है। हमारी छात्राएँ प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्र की एकता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करेंगी।”
एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर विपिन सिंह ने कहा,
“यह अत्यंत गर्व की बात है कि उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व उन्नाव जनपद के एनसीसी कैडेट्स कर रहे हैं। यह हमारे महाविद्यालय और जिले के लिए सम्मानजनक क्षण है। कैडेट्स इस कार्यक्रम में अपने अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व क्षमता का परिचय देंगे।”
आईटीआई के एएनओ कप्तान रवि रंजन ने इस उपलब्धि को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा,
“यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में हमारे कैडेट्स उत्तर प्रदेश की संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। यह सभी युवा न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहरों को देश के पटल पर रखेंगे, बल्कि अन्य राज्यों के युवाओं के साथ संवाद स्थापित कर राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाएंगे।” डीएसएन महाविद्यालय के लिए यह और भी गौरव का विषय है कि इस कार्यक्रम में पूरे भारत से सिर्फ 27 युवाओं का चयन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के 6 युवा शामिल हैं, और ये सभी डीएसएन कॉलेज से हैं।
डॉ. सुनील वर्मा ने इस अवसर पर कहा,
“यह चयन यह दर्शाता है कि डीएसएन कॉलेज के कैडेट्स को सही मार्गदर्शन मिला है। इसके लिए लेफ्टिनेंट विपिन सिंह विशेष बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इन युवाओं को इस मुकाम तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।” डीएसएन महाविद्यालय के सचिव मानवेंद्र स्वरूप ने सभी कैडेट्स और उनके प्रशिक्षक लेफ्टिनेंट विपिन सिंह को बधाई दी। पूर्व प्राचार्य डॉ. मानवेंद्र सिंह की पत्नी डॉ. बबीता सक्सेना ने भी कैडेट्स को शुभकामनाएँ देते हुए कहा,
“यह छात्राएँ न केवल डीएसएन कॉलेज बल्कि पूरे उन्नाव जनपद का नाम रोशन कर रही हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
बॉर्डर एरिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का उद्देश्य देश के सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं के साथ संवाद स्थापित करना, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना तथा राष्ट्रीय समरसता को सशक्त करना है। इस कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षिक, सामाजिक और सामुदायिक गतिविधियों में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम न केवल युवा नेतृत्व को बढ़ावा देगा बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को भी सुदृढ़ करेगा। डीएसएन महाविद्यालय के इन प्रतिभाशाली कैडेट्स से पूरे उत्तर प्रदेश और विशेष रूप से उन्नाव जनपद को बड़ी उम्मीदें हैं कि वे इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका बखूबी निभाएँगे और प्रदेश का मान बढ़ाएँगे।