तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो बच्चों की मौत, माता-पिता घायल
सीतापुर। गोंदलामऊ क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भटपुर गांव के पास शाम 6 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक बच्चों की पहचान 12 वर्षीय आदर्श और 10 वर्षीय आस्था के रूप में हुई है। उनके माता-पिता अमित कुमार (45) और गुंजन (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार मितौली थाना क्षेत्र के अवड़हरा के रहने वाले हैं।
घटना उस समय हुई जब परिवार बाइक से संदना थाना के रामपुर में अपने बहनोई कल्लू के यहां जा रहा था। कल्ली चौराहे के पास मिश्रिख की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।
सूचना मिलते ही कल्ली पुलिस चौकी इंचार्ज शिवकुमार यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिश्रित कोतवाल अरविंद सिंह भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।