डॉ बी आर अम्बेडकर रत्न अवार्ड से सम्मानित हुए साहित्यकार गुरुदीन वर्मा
सिरोही/राजस्थान : राजस्थान के सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक के नांदिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को डॉ बी आर अम्बेडकर रत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है.
साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को जानकारी में कहा कि उनके द्वारा साहित्य क्षेत्र में किये गए प्रशंसनीय कार्यों एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों तथा कोरोना काल में किये गए शैक्षणिक और सामाजिक कार्यों के कारण सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ऑनलाइन उनको डॉ बी आर अम्बेडकर रत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है.
उनके द्वारा समाज ,देश और अम्बेडकर पर अनेक रचनायें लिखी गई है जो विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं,साझा काव्य संग्रहों एवं उनकी एकल काव्य पुस्तकों में प्रकाशित हो चुकी है.
वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा बाबा साहब बी आर अम्बेडकर पर स्वरचित गीत भविष्य में बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर्स की आवाज में रिकॉर्ड करवाया जायेगा. पिछले दिनों उनके द्वारा स्वरचित दो गीत बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका साधना सरगम की आवाज में रिकॉर्ड किये जा चुके हैं.
ज्ञात हो कि साहित्यकार वर्मा द्वारा अब तक 2800 से ज्यादा रचनायें लिखी जा चुकी है और पिछले 18 महीनों में 150 से ज्यादा पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं. वर्मा मूलतः राजस्थान के बारां जिले के मूलनिवासी है. शिक्षक वर्मा को यह अवार्ड मिलने पर विभिन्न साहित्यकारों एवं शिक्षक साथियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।.