बाबा छोटेलाल लक्ष्मी देवी सेवा समिति रामाभारी द्वारा अमृत काल कवि कुंभ व नागरिक अभिनंदन किया गया आयोजन
सीतापुर : राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वाधान में बाबा छोटेलाल लक्ष्मी देवी सेवा समिति रामाभारी द्वारा अमृत काल कवि कुंभ व नागरिक अभिनंदन का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ एसडीएम पीएल मौर्य, तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह, संस्था अध्यक्ष शिव कुमार व्यास द्वारा संयुक्त रूप से मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया. इसकी अध्यक्षता शलभ फैजाबादी ने की. इस अवसर पर वीर रस के कवि रजनीश मिश्र का नागरिक अभिनंदन किया गया. नागरिकों का सम्मान विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान के प्रतिनिधि योगेश चौहान मधु इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक कुलदीप सिंह यादव, इड्स क्लीडस इंटरनैशनल प्रा.लि. के निदेशक विवेक गुप्ता, डॉ राकेश, बीएन. गुप्ता, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राज किशोर यादव, शिव कुमार खेतान, आनंद खत्री, देवकी नंदन मौर्य, कैलाश पति रस्तोगी, खुशीराम मौर्य, ग्राम प्रधान अबरार अहमद, मधुकांत मौर्य, अनिल वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, शाकंभरी प्रोविजन स्टोर आदि के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर लतीफ अहमद वरिष्ठ नागरिक शिव बाराती लाल मौर्य, चंद्र कली मौर्य, मनोज अवस्थी, शुकदेव को सम्मानित किया गया. इसी क्रम मे 2 दर्जन से अधिक साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया. वरिष्ठ कवि पत्रकार पदम कांत शर्मा प्रभात ने सभी का स्वागत करते हुए 38 वर्षों से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से बताया. कवि संगम के जिलाध्यक्ष आनंद खत्री सेवा समिति संरक्षक खुशीराम मौर्य, सचिव रमेश मौर्य, मुन्ना विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, दीपू चौहान, अनुभव मौर्य, संदर्भ मौर्य, रामनरेश मौर्य बलराम वर्मा, विमलेश अवस्थी, भगत प्रसाद वर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. संचालन बाराबंकी से पधारे संदीप अनुरागी ने किया. सम्मेलन का प्रारंभ सोनी मिश्रा द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना से हुआ.
लोक गायक आलोक सीतापुरी, केदारनाथ शुक्ला, इंदु श्रीवास्तव, राम किशोर श्रीवास्तव, अतुल बाजपेई अरुण कुमार सरोज, सरगम अविवेक शर्मा आजाद, भानु प्रताप मौर्य, प्रज्ञा शुक्ला, सुनील हर्ष, आशीष सिंह, रिंकू राज, श्रीपाल मिश्र ,नितिन निश्चल, दीप कुमारी, लक्ष्मी शुक्ला, राजेश बाजपाई प्रसून, वीरू वर्मा चाहत, अंकित प्रसून, अनिल द्विवेदी मधुर, विनीत तिवारी ,नवनीत मिश्र, लवकुश शुक्ला, सिद्धांत अवस्थी, सुनीत झंझरी विजेंद्र सिंह उद्दंड, घनश्याम शर्मा, रामकुमार रसिक, रजनीकांत दीक्षित, अरविंद सिंह मधुप, धर्मेंद्र धवल, सनत कुमार वर्मा , बिंदु यादव शशि, सीमा अवस्थी, बिंदु प्रभा, संदीप सरल, सचिन नारायण त्रिपाठी, रत्नेश कुमार मौर्य अशोक पुष्प, सरोज गुप्त, अरुणेश मिश्र, विशेष शर्मा, अनिल बांके, प्रोफ़ेसर दीपक दीवाना के द्वारा काव्य पाठ किया गया.
इस अवसर पर संघ के जिला प्रचारक विकास, दीपक शुक्ला, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, विभाग संपर्क प्रमुख कमलेश अवस्थी, खंड संघचालक बलराम वर्मा ,व्यवस्था प्रमुख धर्मेंद्र रस्तोगी, मुन्ना लाल मौर्य, प्रधान अशरफपुर अवधेश कुमार यादव, पत्रकार राजीव बाजपेई अश्वनी त्रिपाठी मधुकर वर्मा, मोहित जयसवाल आदि मौजूद रहे.