Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

माफिया ब्रदर्स ही नहीं परिवार पर भी 97 संगीन धाराएं

 

मुख्तार अंसारी पर हत्या के 8 मुकदमों सहित कुल 61 मामले दर्ज

मुख़्तार के लड़के अब्बास पर 8 तो उमर पर 6 मामले दर्ज

अफजाल अंसारी पर 7 तो शिवगतुल्लाह पर 3 मामले दर्ज

लखनऊ : माफिया अंसारी ब्रदर्स मुख्तार-अफजाल और उसके परिवार पर मुकदमों की लंबी फेहरिस्त है. माफिया मुख्तार अंसारी पर हत्या के 8 मुकदमों सहित कुल 61 मामले दर्ज हैं। वहीं अफजाल अंसारी पर 7, मुख्तार के भाई शिवगतुल्लाह अंसारी पर 3, मुख़्तार की पत्नी अफसा अंसारी पर 11, मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी पर 8, उमर अंसारी पर 6 और अब्बास की पत्नी निखत बानो पर एक अपराधिक मुकदमा दर्ज है.

 

मुख़्तार की पत्नी और बेटा उमर चल रहा फ़रार

अंसारी परिवार में मुख्तार, उसका बेटा अब्बास अंसारी, अब्बास की पत्नी निखत बानो जेल के सलाखों के पीछे हैं जबकि मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी और बेटा उमर अंसारी फरार चल रहा है. वहीं गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार को अफजल अंसारी को 15 साल पुराने गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा और 1 लाख रुपये का जुर्माना गया है, जिसके बाद अफजल को गाजीपुर जेल भेज दिया गया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page