Surya Satta
राजस्थान

साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित हुए साहित्यकार गुरुदीन वर्मा

पिण्डवाड़ा/राजस्थान : शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को चित्तपावन भारत पत्रिका, सहारनपुर द्वारा साहित्य भूषण सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है.
साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को बताया कि चित्तपावन भारत पत्रिका की 10 वीं वर्षगाँठ पर साहित्य क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्यों के लिए उनको चित्तपावन भारत पत्रिका ने साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया है.

वर्मा ने कहा कि इससे पूर्व भी वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड अवार्ड, द आइडल इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड अवार्ड, भारत भूषण सम्मान, भारतीय एकता सम्मान, पृथ्वी रत्न सम्मान जैसे बहुत सारे नामी पुरस्कारों से उनको सम्मानित किया जा चुका है. वह पिछले 18 महीनों में 150 से ज्यादा पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं और उनके द्वारा अब तक 2800 से ज्यादा रचनायें लिखी जा चुकी है.
ज्ञात हो कि वर्मा वर्तमान में सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक में एक सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त है जो बारां जिले के मूलनिवासी है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page