Surya Satta
राजस्थान

शिक्षक संघ की शिक्षक समस्याओं पर की वार्ता

पिण्डवाड़ा/राजस्थान : राजस्थान शिक्षक संघ( प्रगतिशील)के प्रतिनिधि मंडल ने ब्लॉक अध्यक्ष मनोहरसिंह चौहान के नेतृत्व में सीबीईओ प्रतिनिधि भूपेंद्रजोशी से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर वार्ता की.

शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चौहान ने बताया कि वार्ता में शिक्षकों को समय पर वेतन देने,जीर्ण – शीर्ण शाला भवनों की मरम्मत हेतु कार्यालय से कार्रवाई करने, शिक्षक – विहीन एवं शिक्षकों की भारी कमी वाले शहरी प्रारम्भिक स्कूलों में अध्यापक लगाने, आगामी राजीवगाँधी ग्रामीण और शहरी खेलकूद प्रतियोगिता की पूर्व तैयारी करने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की.

वर्मा के अनुसार प्रतिनिधि मंडल में अमित मालवीय, गुरुदीन वर्मा, अशोक मालवीय, गोपाल रावल समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page