डॉ आकांक्षा रुपा चचरा को शिक्षाविद सम्मान 2023 मिला
जबलपुर : प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अपने सम्मान की श्रृंखला में गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना के प्रेरणादाई सलाह पर प्रेरणा शिक्षाविद सम्मान 2023 डॉ आकांक्षा रुपा चचरा कटक को प्रदान किया है.
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 10.03.2023 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रेरणा शिक्षाविद सम्मान 2023 डॉ आकांक्षा रुपा चचरा को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा हेतु प्रदान किया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो और नौनिहालों को बेहतर शिक्षा मिले.
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा शिक्षाविद सम्मान प्रेरणादायक शिक्षण कार्य हेतु प्रदान किया जाता है. डॉ आकांक्षा रूपा चचरा शिक्षिका, लेखिका,वरिष्ठ कवियत्री, समाज सेविका है.
डॉ आकांक्षा रुपा चचरा लखनऊ पत्रिका की मुख्य सलाहकार व ब्यूरो चीफ ,पंजाब मंच में संपादिका, हिदी सेवा अध्यक्ष, दिल्ली बुलेटिन की सदस्य,सलाहकार,उतर प्रदेश देवरिया मे संपादिका है.
डॉ आकांक्षा रुपा चचरा गुरू नानक पब्लिक स्कूल कटक ओडिशा मे विभागाध्यक्ष है.
डॉ आकांक्षा रुपा चचरा की प्रकाशित कृतियां आकांक्षा के मुक्तक, डा॰ पूर्ण नन्दा ओझा की जीवनी ,अनवरत साझा संकलन,अरुणोदय त्रैमासिक पत्रिका मे साझा संकलन. जीवन से सच्चाई तक साझा संकलन. आस्ट्रेलिया, यूके,कनाडा,अंतराष्ट्रीय समाचार पत्र मे रचनाएँ प्रकाशित है.
भारत के राज्य- दिल्ली बुलेटिन, राजस्थान, देहरादून, उत्तरप्रदेश, आदि मे समाचार पत्र-कोल्डफील आदि में रचनाएँ प्रकाशित प्रसारित हो चुकी है.
डॉ आकांक्षा रुपा चचरा कनाडा से साहित्य रथी सम्मान, काव्य श्री सम्मान, काव्य स्तम्भ सम्मान, नारी अस्मिता सम्मान ( महाराष्ट्र). लखनऊ से काव्य रथी सम्मान. दार्जिलिंग- डायनामिक शिक्षिका के सम्मान से सम्मानित. राजस्थान- भव्यता फाउंडेशन की ओर से सम्मानित। देवरिया उत्तरप्रदेश-साहित्य शक्ति संस्थान से काव्य रथी सम्मान। सम्मान-अजमेर काव्य श्री सम्मान से सम्मानित है.
लखनऊ- काव्य रथी सम्मान, कतर (साउदी अरब)- काव्य रथी सम्मान पंजाब- स्वाभिमान मंच की ओर से साहित्य गौरव सम्मान ,भव्या फाउंडेशन- राजस्थान से राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2022, नेपाल- काठमांडू 14 अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस व सम्मान. डा• अब्दुल कलाम – स्थापित शिक्षक सम्मान 2022। दिल्ली- सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित।उत्कल भुवनेश्वर भारतीय विघा- कोविद रत्ना। अखिल भारतीय सामाजिक कार्य प्रतिष्ठित सम्मान उड़ीसा. हिंदी साहित्य रत्न सम्मान। कबीर सम्मान नागपुर। पूर्णोदय संस्थान द्वारा गार्गी सम्मान सहित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं.
डॉ आकांक्षा रुपा चचरा विभिन्न साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं में शामिल होकर सृजनात्मक कार्य कर रही है. प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लाल सिंह किरार ने बताया कि हिंदी प्रचार प्रसार , शिक्षा, पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र में काम कर रहे कवि साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद को प्रेरणा सम्मान प्रदान किया जा रहा है जिससे हिंदी को समृद्ध व राष्ट्रीय संस्कृति को मजबूत बनाने की दिशा में साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद प्रेरणादायक कार्य करें.