Surya Satta
सीतापुर

अपना और परिवार का उल्लू सीधा करने वाले किसी के हितैषी नहीं

 

लखनऊ : सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना काल खंड में पूरे देश में जिस तरह जनमानस फ्री में टेस्ट, वैक्सीन, उपचार और राशन की सुविधा दी गयी, उस सफल मॉडल की पूरी दुनिया सराहना कर रही है. ये उन सब की आंखें खोलने वाला है जिन्होंने आजाद भारत को जाति, क्षेत्र, भाषा समेत तमाम वादों के आधार पर बांटा था.

 

यह उन सभी की आंखों को खोलने वाला है कि जाति, मत और मजहब के नाम पर बांटने वाले लोग वास्तव में किसी के हितैषी नहीं होते हैं. इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं होता। इनको गरीबों से कोई लेना-देना नहीं होता. ये केवल अपना और परिवार का उल्लू सीधा करना चाहते हैं और इसके लिए यह लोग हमेशा किसी ना किसी प्रकार का कोई ना कोई स्वांग रचते हैं, जिसे देश और पूरे प्रदेश ने महसूस किया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page