कुंवरपुर में जंगली जानवर का आतंक, बछड़े के मौत के बाद खेत में मिले पगचिह्न, लकड़बग्घे की आशंका
सीतापुर। मिश्रिख वन रेंज क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में जंगली जानवर की दस्तक से दहशत का माहौल है। गांव के पश्चिम जंगल में एक बछड़ा मृत अवस्था में मिला। जानवर के हमले के निशान देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एक खेत में जंगली जानवर के पगचिह्न मिले। वन दरोगा ऋषभ सिंह तोमर के अनुसार ये पगचिह्न तेंदुए या लकड़बग्घे के हो सकते हैं। प्रारंभिक जांच में लकड़बग्घे की मौजूदगी की आशंका जताई गई है।
वन विभाग ने क्षेत्र में कॉम्बिंग अभियान शुरू कर दिया है। विशेष टीमों को तैनात किया गया है। जंगली जानवर की पहचान और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए वन विभाग सतर्क है। स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।