जिले में रामोत्सव की धूम, जगह जगह निकाली गई शोभायात्राएं, मंदिरों में हो रहा रामनाम जाप,
सीतापुर: अयोध्या में सोमवार को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जिले में धूम मची हुई है। गांव से लेकर शहर तक पूरा वातावरण राममय हो गया है। नगर में जगह जगह शोभायात्राएं निकाली गईं। वहीं जिले सैकड़ों गांवों में शोभायात्रा निकाली गई वहीं मंदिरों पर रामनाम जाप, सुन्दर कांड, मचरितमानस का पाठ का आयोजन किए गए।
आज पूरा जिला राममय दिखाई पड़ रहा है। जगह-जगह रामोत्सव की धूम मची हुई है। रामोत्सव के कार्यक्रम नगर से लेकर गांव गांव में किए गए।
मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र के शंकरपुर गांव से जयरामपुर गांव में स्बंथित बंशीबट बाबा स्थान तक, उस के बाद बंशीबट बाबा स्थान से मिश्रा आवास तक शोभायात्रा का आयोजन सभी ग्रामीणों द्वारा किया गया। शोभायात्रा यहां में राम भक्तों का मनोबल बढ़ाने के लिए जिला प्रभारी भाजपा नीरज सिंह व एम एल सी पवन कुमार सिंह चौहान पहुंचे।
इसी प्रकार सिधौली विधानसभा क्षेत्र के तेरवा गांव में ग्रामीणों द्वारा तेरवा बाजार से गौरा, महेशपुर, पलऐहआर, गौरिया, नारायणपुर, खेरवा होते हुऐ महादेव बाबा मन्दिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। महादेव बाबा मन्दिर पर ग्रामीणों रामनाम जाप का आयोजन किया वहीं राम-जानकी मंदिर परिसर में विधि-विधान से श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण जी के पूजा अर्चना के बाद सुन्दर कांड का आयोजन किया गया।

मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र महसुई गांव में इटारोर ब्रमदेव बाबा के स्थान पर सुंदर काण्ड पाठ व भंडारे का आयोजन किया किया गया
समस्त ग्रामवासी / क्षेत्रवासियों के लिए महसुई प्रधान पुत्र नीरज राठौर ने अयोध्या मे होने वाले समस्त कार्यक्रमो का लाईव प्रसारण की व्यवस्था प्रोजेक्टर माध्यम से की गई।
