प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को पेस संस्था, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से दे रही प्रशिक्षण
सीतापुर। पेस संस्था (pace organization) द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बंगलौर के सहयोग से पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए ग्राम पंचायत के प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पहला ब्लाक सभागार(Block Auditorium) में चल रहे प्रशिक्षण(Training) के दौरान मंगलवार को निरीक्षण करने पंहुची अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बंगलौर की सीनियर प्रोग्राम मैनेजर आकृति गुप्ता(Aakriti Gupta, Senior Program Manager, Premji Foundation Bangalore) ने प्रेस वार्ता(press briefing) के दौरान बताया कि ऐसे समाज की परिकल्पना की जाए जिसमें समानता हो कोई भेदभाव न हो. ग्राम पंचायत का ऐसा माडल तैयार किया जाए, जिससे समाज के सबसे पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को भी लाभ पहुंचाया जा सके.
संस्था पेस ब्लाक पहला की 30 पंचायतों में चला रही है प्रशिक्षण कार्यक्रम
संस्था पेस द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर ब्लाक पहला की 30 ग्राम पंचायतों के चयनित गांवों को सशक्त बनाना जा रहा है. प्रशिक्षण में 73वां संविधान संशोधन के साथ ही प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य अपने अधिकारों व कर्तव्यों के बारे जानकारी ले सकें और पंचायत का विकास करें.
संचालन कर रही पेस संस्था की कार्यक्रम समन्वयक वीना पाण्डेय व टी थामसन ने बताया कि अब तक 21 ग्राम पंचायतों का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है. वहीं सीएचसी पहला से आए डा अंकित वर्मा ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए.
लोग बिना घबराए सीएचसी आकर वैक्सीन लगवाएं. बीपीएम अनुपम वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा एडीओ पंचायत दयाराम भारतीया ने पंचायतों को विकसित और जागरूक बनाने के लिए संस्था को धन्यवाद दिया और एक प्रार्थना कविता सुनाई.
कार्यक्रम में संस्था की सचिव रजविंदर कौर, प्रभारी सीडीपीओ सुनीता रावत, पेस संस्था की कार्यक्रम समन्वयक बीना पाण्डेय, कम्युनिटी मोबलाइजर शैलेन्द्री श्रीवास्तव, रमन पांडे, योगेन्द्र सक्सेना, हरिओम बाजपेई, तनुजा व आकांक्षा आदि मौजूद रहीं.