Surya Satta
उत्तर प्रदेशराजनीतिसीतापुर

ओमप्रकाश राजभर ने मोदी पर साधा निसाना, कहा प्रधानमंत्री किस बात के है यशस्वी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर(sitapur) में अहिल्याबाई सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर(omprakash rajbhar) ने देश के प्रधानमंत्री मोदी व बीजेपी पर निसाना साधा.

भाजपा सरकार के पास हिंदू मुस्लिम के अलावा नही बचा है कोई मुद्दा: राजभर

 जिले के मिश्रिख स्थित देवा मैरिज लांन में अहिल्याबाई सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुचे.
 इस दौरान ओमप्रकाश राजभर बीजेपी पर निसाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेता मंहगाई सवाल पर जब कांग्रेस के जमाने में 60 रूपये में पेट्रोल था जब 20 पैसा पेट्रोल के दाम बढते थे तो यही लोग कपड़ा उतार कर धरना देते थे.
स्मृति इरानी गैस सेलेंडर लेकर घूमती थी और चूडी प्रधानमंत्री को भेजती थी. चूडी भेझने वाली मंत्री वास्तव में यदि तुम मर्द हो तो अपने प्रधानमंत्री मोदी को मंहगाई के नाम पर चूडी पहना दो तो मैं मानूगा.
इस समय भाजपा सरकार के पास हिंदू मुस्लिम के अलावा और कोई चुनावी मुद्दा नहीं बचा है. दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी नंबर 1 के झूठे हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नंबर 2 के झूठे हैं.

 झूठ बोलने वाले है बीजेपी के लोग: ओमप्रकाश राजभर

 सरकार बनने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था हर खाते में 1500000 रुपए आएंगे और दो करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष दी जाएगी. महंगाई घटाई जाएगी लेकिन इसके सब कुछ उल्टा हुआ.
महंगाई इस समय अपने चरम सीमा पर है और वैश्विक महामारी के समय में गरीब आदमी गैस सिलेंडर खरीदने में असमर्थ है. बीजेपी के लोग झूठ बोलने वाले लोग है.

महगाई के चलते देश में व्याप्त है भ्रष्टाचार: ओमप्रकाश राजभर

 भाजपा के लोग मोदी को यशस्वी प्रधानमंत्री कहते है. यह किस बात के यशस्वी है. यह भारतीय जनता पार्टी के जितने दलाल है, 420 है फ्राड है इन्हीं लोगों के लिए यशस्वी हो सकते है. यह लोग गरीबों के लिए जहर साबित हो रहे है. महगाई के चलते देश में भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है.
राजभर ने मीडिया के सवालों के जवाब में हका कि जो जागरूक कौमे हैं जो अपना हिस्सा ले रही हैं उनके विषय में तो चाहे बसपा हो सपा हो कांग्रेस हो या भाजपा हो वह सोचती है. लेकिन धनगर, पाल, बघेल अर्कवंशी, प्रजापति सहित तमाम अन्य जातियां है इन विषयों में कोई पार्टी नहीं सोंचती. यह सभी लोग इन पार्टियों को वोट देना बंद कर दे तो यही राजनीतिक पार्टियां हक और अधिकार देना सुरू कर देगी.
आज जरूरत है अनभिज्ञ समाज सम्मेलन करने की,जो अपने अधिकार से अनभिज्ञ है जो राजनीति से अनभिज्ञ  वंचित समाज को सम्मेलन के माध्यम से शिक्षा व रोजगार सवाल पर के जरूरत करने की जरूरत है. यह सत्ता की पार्टियां जो जगे हुए लोग हैं उन्हीं को बार-बार जगाने का काम कर रही हैं. हमारी पार्टी जो सोए व वंचित लोग हैं उनको जगाने का काम कर रही है.
2022 में अगर हमारी सरकार बनती है तो किसानों को लोन माफ कर दिया जाएगा. 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, पिछड़ों को अधिकार दिलाए जाएंगे, स्नातक तक शिक्षा फ्री कर दी जाएगी और जो शिक्षा प्राइवेट स्कूल में मुहैया कराई जाती है वहीं शिक्षा सरकारी स्कूल में भी मुहैया कराई जाएगी.
इस दौरान सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह  अर्कवंशी, प्रदेश महासचिव योगेंद्र सिंह अर्कवंशी, राममूर्ति अर्कवंशी, धर्मेंद्र धनगर, शिव कुमार धनगर आदि लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page