2024 के चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री मोदी को अपना सत्ता में लाने से कोई नहीं सकता रोक : निर्मल वर्मा
सीतापुर : प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष पूरे होने पर चल रहे भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत पत्रकारों से संवाद कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बिसवां निर्मल वर्मा ने केंद्र एवं प्रदेश के तमाम विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि देश में 2024 के चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री मोदी को अपना सत्ता में लाने से कोई रोक नहीं सकता है. जनता इसके लिए तैयार है.
उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटो पर भाजपा का परचम लहराएगा. पार्टी के चल रहे कार्यक्रमों में जिस तरह से जनता का प्रेम मोदी जी को मिल रहा है यही कारण है कि अब जनता गैर भाजपा सरकारों को पूरी तरह से नकार चुकी है. आजादी के 75 वर्षों में देश की जनता को सिर्फ लूटने का काम और परिवारवाद के चलते देश को कुछ भी सरकारों ने नहीं दिया. मोदी जी के आने के बाद देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो सम्मान मिला है उसको जनता भली-भांति जानते हैं. गरीब किसान व्यापारी महिलाएं तथा हर वर्ग को सरकार ने निचले पायदान से उठाकर ऊपर बिठाने का काम किया है अब लोगों को ना तो घर की रसोई की चिंता है और नहीं उन्हें राशन की चिंता है.
विधायक ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी और क्षेत्रीय सांसद राजेश वर्मा के प्रयासों से बिसवां विधानसभा के चौमुखी विकास के कार्य शुरू हो चुके हैं सड़कों का जाल और ओवर ब्रिज फोरलेन के साथ ही तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो चुका है. बिसवां में रोडवेज बस अड्डे की चल रही है मांग के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में राजकीय उच्च शिक्षा विद्यालय एवं ट्रामा सेंटर के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं और शासन को पत्र लिखा जा चुका है उस पर भी यथा शीघ्र कारवाही होगी। उन्होंने कहा बिसवां नगर को बेहतर और सुन्दर बनाने के लिए बड़े चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाएगा उनके साथ बिसवां नगर के भाजपा अध्यक्ष पंकज गुप्ता भी मौजूद थे.