Surya Satta
उत्तर प्रदेशसीतापुर

ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सांसद राजेश वर्मा और विधायक निर्मल वर्मा ने किया भूमि पूजन

 

सीतापुर। सीतापुर रेलवे क्रासिंग के समपार 58 बी एवं सीतापुर के नेपालापुर कसरैला मार्ग के आनंदी देवी क्रासिंग पर रेलवे समपार 89 बी पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर भूमि पूजन सांसद राजेश वर्मा और विधायक निर्मल वर्मा ने विधिवत हवन पूजन कर किया। इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा है बिसवा सिधौली मार्ग पर स्थित रेलवे लाइन पर तथा बिसवा सीतापुर मार्ग पर स्थित रेलवे लाइन पर जाम की भीषण समस्या बनी रहती थी।

 

जिसको प्रधानमंत्री के आशीर्वाद व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन रेल क्रासिंगो को स्वीकृत करके क्षेत्र को एक बड़ी उपलब्धि प्रदान की है इस पुल को सेतु बंधन योजना के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के द्वारा धनराशि निर्गत की गई है जिस दिन नगर की सीमा में स्थित यह दोनों पुल बनकर तैयार हो जाएंगे उसे दिन बिसवा में जाम की समस्या से आमजन को पूरी तरह से निजात मिल जाएगी।

 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश शुकला जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुकला नीरज वर्मा झल्लर ब्लाक प्रमुख सकरन कृष्णकुमार नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता भाजपा नेता मन्नू जैन सेतु निगम के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर कैसर मशरूर अंसारीशुभम अरोड़ा मुच्चन यादव हारून परवेज अहमद आशीष श्रीवास्तव तथा धीरेश गौतम नगर अध्यक्ष सीमा शुकला उषा गुप्ता पीयूष मौर्या के अलावा तमाम कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

बिसवां सीतापुर रेलवे क्रासिंग पर समपार फाटक 58 बी बनने वाले ओवरब्रिज की लागत 7245 .48 लाख रुपये

सीतापुर के नेपालापुर कसरैला मार्ग पर आनंदी देवी क्रासिंग रेलवे समपार 89 बी पर बनने वाले ओवरब्रिज की लागत 7805 .72 लाख रुपये है

Leave a Reply

You cannot copy content of this page