Surya Satta
उत्तर प्रदेश

गांव चलो” अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

सीतापुर। आज “गांव चलो” अभियान के अंतर्गत विधानसभा सिधौली की ग्राम पंचायत बम्भेरा में विभिन्न बूथों पर जनसंपर्क किया गया। इस जनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
जनसंपर्क के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, हर घर जल योजना, तथा किसान सम्मान निधि जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई और ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि, खुशहाली और जनकल्याण की मंगल कामना की गई। ग्रामीणों ने इस अभियान का स्वागत करते हुए सरकार की योजनाओं की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के संवादात्मक प्रयासों की अपेक्षा जताई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतीत के रूप में कार्यक्रम के संयोजक अतुल तिवारी जी रहे एवं प्रवासी के रूप में भाजपा जिला मंत्री तथा जिला पंचायत सदस्य दीपक शुक्ला रहे।कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित ग्रामवासियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।“सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” की भावना को साकार करते हुए यह अभियान सतत रूप से आगे भी जारी रहेगा।

 

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अतुल तिवारी प्रवासी दीपक शुक्ला, मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह जी मंडल मंत्री प्रमोद तिवारी जी सेक्टर संयोजक दिलीप तिवारी जी बूथ अध्यक्ष पवन तिवारी जी सहित सहयोगी विवेक त्रिवेदी एवं समर प्रताप सिंह जी के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे..

Leave a Reply

You cannot copy content of this page