महात्मा गांधी विद्यालय में वाटर कूलर का शुभारंभ
शिवगंज/राजस्थान : सेवा परमो धर्म समिति शिवगिंज के सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज में 35 हजार रूपये की लागत का वॉटर कुलर भेंट किया. जिसका आज विधिवत सेवा समिति सदस्य दुदाराम गहलोत, इंद्रमल सोनी, मदन परिहार, मदन सुंदेशा परिहार, नंदू भाई सोनी, विष्णु भाई अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल की उपस्थिति में समिति सदस्यों ने फीता काटकर वाटर कुलर का शुभारम्भ किया. इससे पूर्व कायर्वाहक प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र गहलोत का सदस्यों द्वारा साफा व माला द्वारा स्वागत किया.
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस अवसर पर शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मुख्य महामंत्री एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत की प्रेरणा से वाटर कूलर करने पर समिति ने प्रेरक धर्मेन्द्र गहलोत का भी साफा माला द्वारा स्वागत किया.
विद्यालय परिवार ने समिति के सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया छात्र हित में भीषण गर्मी में ठंडे पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जिससे आमजन एवं छात्र-छात्राओं में अपार हर्ष व्यक्त किया गया. इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ महेन्द्र पाल परमार, विनोद कुमार, सुरजीत सिंह कविया इत्यादि उपस्थिति थे.