फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव
सीतापुर : संदना थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज गया है. घटना थाना क्षेत्र के रसूलपुर का है. मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाये जाने की आशंका व्यक्त की है.
ससुराली जनों से मामूली कहासुनी के बाद दामाद फंदे पर झूल गया. घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की. लोग इसे संदिग्ध मान रहे हैं हालांकि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. संदना थाना क्षेत्र के गोंदलामऊ निवासी शिवसागर पुत्र राम औतार उम्र 28 वर्ष का शव उसके ससुराल रसूलपुर गांव पश्चिम उत्तर दिशा के बाहर गोविन्दा बाबा मंदिर के कुछ दूरी चिलवल के पेड़ पर फंदे से शव लटकता हुआ मिला. घटना की जानकारी ग्रामीणों को तब पता चली. जब ग्रामीण खेतों की और गए थे.
ग्रामीणों के द्वारा मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. मृतक के भाई दयाराम व सुरेन्द्र ने बताया कि शिवसागर गुरुवार शाम अपनी ससुराल रसूलपुर निवासी राम लोटन पुत्र छेदी के घर गये थे ससुराली जनों से मामूली कहासुनी के बाद संदिग्ध अवस्था में शव लटकता देखा गया. मृतक शिवसागर के तीन बच्चे शिवांशी,सावनी, दिव्यांशी है. मृतक मजदूरी व खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का जीवन यापन करता था. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि सूचना मिली पीएम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.