क्रिकेट टूर्नामेंट से युवाओं में जागेगी खेल भावना : डॉ. सुधाकर वर्मा
सीतापुर। नन्द किशोर कैलाश चन्द्र महाविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य समापन हुआ। महाविद्यालय के निदेशक श्री संतोष वर्मा ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में इसकी भूमिका को रेखांकित किया तथा सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वचन दिया। टूर्नामेंट के संयोजक एवं महाविद्यालय के OSD श्री राहुल वर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले अतिथियों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
लखनऊ विश्वविद्यालय की महाविद्यालय विकास परिषद के असिस्टेंट डीन डॉ. सुधाकर वर्मा ने क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “खेल न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है। ऐसे आयोजन युवा प्रतिभाओं को निखारने और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। “उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में इसी जोश और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस मौके पर महाविद्यालय के पुष्पेंद्र सिंह, अंकित वर्मा, ओम प्रकाश, वकार अहमद, महक शुक्ला, सत्यप्रकाश, शशिकांत, सुधीर वर्मा, अनुज वर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।