Surya Satta
शिक्षासीतापुर

जिले के सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में स्थापित होंगेक्रि एटिविटी क्लब

 

शिक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण 

 

सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग सीतापुर व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में बालिकाओं में रचनात्मक कौशल बढ़ाने व उनमें नई शिक्षा नीति में निहित प्रोजेक्ट बेस लर्निंग बढ़ाने के लिए 20 अध्यापिकाओं का प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया । इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार व मीनाक्षी द्वारा बोतल से गमला ,तापमापी थर्मामीटर व जादुई फ़ोटोग्राफी थीम पर प्रोजेक्ट बनाने ,स्कूल मेम्बरशिप व प्रोजेक्ट सबमिशन का प्रशिक्षण दिया गया ।

जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्रुति द्वारा प्रतिभागियो से फीडबैक प्राप्त किया गया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त प्रोजेक्ट बेस लर्निंग कार्यक्रम से बालिकाओं में क्रिटिकल थिंकिंग ,प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल बढ़ेंगी जिससे बालिकाएं भविष्य में आने वाली चुनौतियो के प्रति जागरूक होंगी । कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि क्रिएटिविटी क्लब के माध्यम से बच्चे अपने आस पास उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करके मॉडल बनाने का काम करेंगे जिससे उनमें रचनात्मक कौशल बढ़े । प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला समन्वयक प्रशिक्षण आर्य कुमार दीक्षित ,दुर्गेश मिश्रा सहित 20 कस्तूरबा गांधी की शिक्षिकाएं उपस्थित रही । इस अवसर पर प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र व क्रिएटिविटी किट प्रदान की गई ।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page