Surya Satta
सीतापुर

2022 में फिर प्रदेश में भाजपा बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार

सीतापुर। केंद्र एवं राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री(PM) नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री(CM) योगी के नेतृत्व में जन जन के दिलो में अपनी पैठ बनाई है सरकार द्वारा दी गयी। प्रधानमंत्री आवास व उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस व किसान सम्मान निधि से गरीब किसान से लेकर मजदूर तक के परिवार को आवास उपलब्ध कराए गए है। और उनके बच्चे भी भविष्य के सुखद सपने देख सकते है। यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर (Union Minister of State Kaushal Kishor) की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा में कही।
इस मौके उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी जम कर हमला बोला मोहलनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद  केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार आये थे इस दौरान जन आशीर्वाद यात्रा निकली।
 जन आशीर्वाद यात्रा अटरिया टोल टैक्स से हुई, जो कि नीलगाव, कुंवरगड्डी, बेहमा, रामपुर कला, मंझिया, दुघरा, सरैया शंकर बक्श, कंदुनी,मास्टरबाग, कसमंडा, सुजौलिया, बहरीमऊ गोंदलामऊ, मनवा होते हुए सिधौली पहुंची। सिधौली से पूर्व केंन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रमो को संबोधित करते हुए कहा की अब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो पात्र लोग छूट गए है उनको जल्द ही आवास सरकार उपलब्ध करायेगी, पिछली सरकारों में 4 से 5 घण्टे बिजली मिलती थी भाजपा सरकार बनते ही 18 घण्टे बिजली जनता को मिल रही है, और 2022 में फिर प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही 24 घण्टे बिजली जनता को मुहैया होगी।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुषमान योजना, पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने से जो पात्र लोग छूट गए है, उनको जल्द ही योजनाओ का लाभ मुहैय्या कराया जाएगा।
2022 में फिर भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी और  सपा सहित सभी  दल अपनी जमानत भी नही बचा पाएंगे। इस अवसर पर प्रभात किशोर जैकी,पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, बच्चे बाजपेयी, लक्ष्मी शंकर गिरि,राकेश पांडेय,सुधीर सिंह, गंगाराम राजपूत,सूर्यभान सिंह, अनूप श्रीवास्तव, मनोज त्रिवेदी, अमित मोहन, हिमांशू जैन, पुष्कर गुप्ता, अम्बरीष गुप्ता, कौशलेश भारती, सूर्यबक्श सिंह, रोहित भर्ती,उत्कर्ष सिंह, दीपक शुक्ला, सुशील पांडेय, नीरज सिंह, जयपाल शर्मा, दिलीप निगम ज्ञानू पाल,सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाक्स
सीतापुर। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान गाव गाव में महिलाओं एवं बच्चो ने छतो से व मानव श्रृंखला बनाकर पुष्प वर्षा करके स्वागत अभिनन्दन किया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page