Surya Satta
राष्ट्रीय

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, सीएम योगी ने कहा- शाबाश

 

पहली बार अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को दी बधाई

लखनऊ : भारत की बेटियों ने रविवार को इतिहास रचते हुए पहली बार अंडर 19 वीमेन टी-20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत हासिल की तो सीएम योगी ने भी देश की बेटियों को शाबाशी दी। सीएम योगी ने बेटियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘जय हो! देश की बेटियों ने आज ऐतिहासिक आईसीसी वीमेन अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया. पूरी टीम को हार्दिक बधाई! टीम की अटूट लगन और कड़ी मेहनत से प्राप्त यह ऐतिहासिक उपलब्धि देश-दुनिया की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है.

 

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी प्रदेश में खेल प्रतिभाओं का सम्मान और उन्हें आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने 26 जनवरी को राजभवन में आयोजित अलंकरण समारोह के अवसर पर विश्व मे भारत को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया था. सरकार के प्रोत्साहन की वजह से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश की बेटियां देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला टीम में भी अर्चना देवी समेत यूपी की कई प्लेयर्स शामिल है..

Leave a Reply

You cannot copy content of this page