पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल की जाए: अरुण कुमार मिश्रा
सीतापुर : शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन तत्काल बहाल की जाए. यह बात सीनियर बेसिक शिक्षक संघ सीतापुर के तत्वाधान में लोहार बाग में आयोजित एक दिवसीय धरने में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र ने कही.
उन्होंने कहा एक तरफ जनप्रतिनिधि स्वयं पेशन ले रहे हैं दूसरी तरफ शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ में भेदभाव कर रहे हैं यह दोहरी नीति अब ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है सरकार को पुरानी पेंशन देना ही पड़ेगा. सात सदस्यीय मांग पत्र प्रांतीय संगठन के दिशा निर्देशों अनुसार मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को दिया.
जिसमें संगठन ने मांग की है 31 मार्च 2023 तक सेवानिवृत्त हो रहे समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पेंशन, जीपीएफ, सामूहिक बीमा का भुगतान समय से किया जाए. मृतक आश्रित के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए, चयन/ प्रोन्नति एवं एसीपी प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जाए ,वर्ष 2018 -19की ड्रेस वितरण की बकाया धनराशि का भुगतान कराया जाए, विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराई जाएं तथा समस्त छात्र छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराई जाए, कार्यालय स्तर पर लंबित 60 वर्ष पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के विकल्पों को तत्काल स्वीकृत कराया जाए.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र मंडल अध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव ,कोषाध्यक्ष कृष्ण किशोर बाजपेई ,अनुपम अवस्थी, विनय पाल सिंह, नंदराम ,उपेंद्र सिंह वेदानंद वर्मा ,अनिल श्रीवास्तव सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.