Surya Satta
राजस्थान

ओपीएस की वर्षगांठ पर कर्मचारियों ने की गहलोत सरकार के समर्थन में जोरदार नारेबाजी

शिवगंज/राजस्थान : कर्मचारियों के लिए राजस्थान में पिछले वर्ष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागु किये जाने की प्रथम वर्षगांठ पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं महामंत्री डाॅ.हनवन्तसिंह मेडतिया के नेतृत्व में नगर पालिका शिवगंज के बाहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिन्दाबाद, ओपीएस के दानवीर जिन्दाबाद के साथ सैकडों शिक्षकों एवं कर्मचारियो ने जोशिले नारे लगाकर एवं ओपीएस की खिलाफत करने वाली सरकार को चेतावनी देते हुए नारेबाजी की.

शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के उपशाखा अध्यक्ष छगनलाल भाटी ने बताया कि प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ओल्ड पेन्शन स्कीम लागु कर राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए मानवीय दृष्टिकोण रखने बुढापे का सहारा दिया जो कर्मचारी जीवन भर याद रखेगा. कर्मचारियों के लिए ओपीएस से बडा कोई तोहफा नहीं हो सकता. कर्मचारी बेहद खुश हैं इस हेतु कर्मचारियो ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ओपीएस का दानवीर कहकर समर्थन में जोरदार नारेबाजी की. साथ ही ओपीएस की खिलाफत नहीं सहेंगे-नही सहेंगे, देश पर राज वही करेगा जो ओपीएस लागु करेगा-करेगा, देश के कर्मचारियों की एक ही पुकार ओपीएस नहीं तो वोट नहीं के संकल्प के साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने चेतावनी के साथ नारेबाजी की.

 

इस वषर्गांठ के अवसर पर हरीराम कलावन्त, बलवन्तसिंह राठौड, जोराराम मेघवाल, देशाराम मेघवाल, शक्ति सिंह, धनराज वर्मा, चंपा लाल मीणा ,खीमा राम, कांतिलाल ,रति लाल मीणा, आदित्य चौधरी ,रनलाल मीणा ,अनिल मालवीय, हेमंत खत्री,दिनेश कुमार, मनीष शर्मा, खुशाल कुमार, राजूराम, वैभव शर्मा, अशोक कुमार, ताराराम गर्ग,इम्तियाज अली, सरोज राव,मुकेश कुमार, कुपाराम,विनोद कुमार, संदीप कुमार, डॉ.दिनेश कुमार,कुलदीप बांगड़ा, गुलाबचंद, ममता, सुरजीत सिंह कविया,रूपाराम मीणा, किरण मीणा सहित सैकड़ों शिक्षकों ने ओपीएस की वर्षगांठ पर गहलोत सरकार के समर्थन में जिंदाबाद के साथ नारेबाजी की.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page