Surya Satta
लखीमपुर खीरी

जिले के 19.45 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजॉल की गोली

पेट के कीड़ों को निकालने के लिए दस फरवरी को चलेगा अभियान

लखीमपुर खीरी : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस यानि नेशनल डीवॉर्मिंग डे (एनडीडी) का आयोजन 10 फरवरी को किया जाएगा. इस दिन एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों को पेट के कीड़े (कृमि) निकालने की गोली खिलाई जाएगी. इस दिन दवा खाने से छूटे हुए बच्चों को 13-15 फरवरी तक मॉप अप राउंड चला कर दवा खिलाई जाएगी. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के अंतर्गत हर वर्ष दो बार पेट के कीड़े निकालने वाली दवा खिलाई जाती है. पेट में कीड़े होने के चलते बच्चे और किशोरों में खून की कमी हो जाती है, दरअसल कीड़े पूरा पोषण खा जाते हैं और बच्चे को कुपोषित बना देते हैं.
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बीसी पंत ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के 3,333 सरकारी 823 निजी विद्यालयों के अलावा 4,040 आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया गया है. इस अभियान के तहत 19,45,678 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य है.

 

उन्होंने यह भी बताया कि छोटे बच्चों को गोली पीसकर दी जानी है जबकि बड़े बच्चों को इसे चबाकर ही खाना है.
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समंवयक सचिन गुप्ता ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत एक से पांच वर्ष तक के बच्चों, छह से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले बच्चों और घूमंतु व ईंट-भट्ठों आदि जगहों पर काम करने वाले श्रमिक बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से एलबेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी.

 

इसके अलावा छह से 19 वर्ष तक के स्कूल जाने वाले बच्चों को शिक्षक-शिक्षिकाओं के माध्यम से पेट के कीड़े निकालने वाली दवा खिलाई जाएगी. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि ब्लॉक स्तर पर सरकारी और निजी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं, एएनएम व सीएचओ को प्रशिक्षण देने के बाद इन्हें वहीं पर आवश्यकतानुसार इन्हें दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page