नेशनल टेलेंट अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए साहित्यकार गुरुदीन वर्मा
बारां/राजस्थान : प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को सारा सच मीडिया द्वारा रविवार 7 अप्रेल 2023 को एनटीए अवार्ड (नेशनल टेलेंट अचीवमेंट अवार्ड)से सम्मानित किया गया है.
साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को बताया कि उनकी साहित्य क्षेत्र में अतुलनीय और शानदार उपलब्धियों के कारण सारा सच मीडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में साहित्य काव्य क्षेत्र में नेशनल टेलेंट अचीवमेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है. उनके पैर की बॉल के ऑपरेशन होने और डॉक्टर की सलाह के अनुसार लम्बी यात्रा के लिए अनुमति नहीं होने से वह इस सम्मान समारोह में नहीं जा सके ,इसलिए उनको यह पुरस्कार ऑनलाइन ही प्रदान किया गया है.
वर्मा के कहा कि वह अब तक 2900 से ज्यादा काव्य रचनायें लिख चुके हैं और पिछले 18 महीनों में विभिन्न काव्य मंचों एवं संस्थाओं द्वारा 175 से ज्यादा सम्मान पत्रों से सम्मानित हो चुके हैं. इसी मई 2023 में कवि रवीन्द्र नाथ टैगोर की जयंती पर सुरभि साहित्यिक संस्थान द्वारा उनको रवीन्द्रनाथ टैगोर सम्मान 2023 से भी सम्मानित किया गया है. उनके द्वारा लिखित कुछ गीत प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर्स की आवाज में भी रिकॉर्ड किये गए हैं जो प्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी द्वारा रिलीज किये गए हैं. साहित्यकार गुरुदीन वर्मा वर्तमान में राजस्थान के सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक के नांदिया गांव में एक सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त है.