साहित्यकार गुरुदीन वर्मा इंटरनेशनल सोशल होनोरेबल अवार्ड और वर्ल्ड टेलेंट अवार्ड से सम्मानित
पिण्डवाड़ा/ राजस्थान : बारां जिले के मूलनिवासी साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को ऑनलाइन इंटरनेशनल सोशल होनोरेबल अवार्ड और वर्ल्ड टैलेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को बताया कि वर्ल्ड चैरिटी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा उनको ऑनलाइन 20 सितम्बर 2022 को वर्ल्ड टेलेंट अवार्ड और 24 सितम्बर 2022 को इंटरनेशनल सोशल होनोरेबल अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया. ये दोनों पुरस्कार उनको साहित्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिये गए हैं .
ये दोनों पुरस्कार डाक द्वारा उनको 12 मार्च 2023 को प्राप्त हुए हैं. साहित्य क्षेत्र में उनके द्वारा स्वरचित 2800 से ज्यादा रचनाओं के रिकॉर्ड के आधार पर उनको ये दोनों पुरस्कार प्रदान किये गए हैं.
वर्मा ने कहा कि उनको ये पुरस्कार मिलने पर उनके शिक्षक साथियों , साहित्यकारों एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गई है.
ज्ञात हो कि साहित्यकार वर्मा को इसी मार्च महीने में राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान और साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है तथा डॉ बी आर अम्बेडकर रत्न अवार्ड के लिए भी उनका चयन हुआ है एवं पिछले एक वर्ष में उनको 150 से ज्यादा सम्मान पत्र प्राप्त हो चुके हैं. साहित्यकार गुरुदीन वर्मा वर्तमान में राजस्थान के सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक में एक सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त है.