Surya Satta
मध्य प्रदेश

विजय कुमार को मिला गोल्डन बुक एवार्ड 

 

जबलपुर : गोल्डन बुक एवार्ड समुह द्वारा गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना को उनके काव्य संग्रह पथ के लिए गोल्डन बुक एवार्ड प्रदान किया है.

विजय कुमार हैदराबाद को देश के 5000 काव्य मनीषियों में चुना गया है साहित्य सृजन में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया है.
विजय कुमार ने इस सम्मान को अपने माता पिता रमण श्री व गुंडाल राघवेन्दर को समर्पित किया है. विदित हो कि जि विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना सम्पूर्ण देश के साथ -साथ दक्षिण भारत में हिंदी की ज्योति प्रज्ज्वलित कर रहे हैं.

कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने दिनांक 04.02.2023 को जारी विज्ञप्ति में शुभकामना देते हुए कहा कि जि विजय कुमार अहिंदी भाषी क्षेत्र में हिंदी प्रचार का जिस तरह काम कर रहे हैं उससे हिंदी भाषी क्षेत्र के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए.
जि विजय कुमार हैदराबाद को एवार्ड प्राप्त होने पर रोहित मिश्रा राष्ट्रवादी संपादक रोहित संवाद, पप्पू सोनी, रामगोपाल यादव, रामानुज वर्मा गुमसुम, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, बलराम यादव, राजकुमारी रैकवार राज, अनिल शुक्ला, प्रदीप मिश्रा अजनबी, बृजेश शर्मा, रमेश मालचिमणे, आशा निर्मल जैन आदि ने बधाई दी है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page