Surya Satta
नई दिल्ली

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा की अंतरराष्ट्रीय कवि गोष्ठी संपन्न

 

दिल्ली । प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा की अंतरराष्ट्रीय कवि गोष्ठी दिनांक 15.09.2024 को दिल्ली में आयोजित की गई।
कवि गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ देवी पन्थी एसोसिएट प्रोफेसर त्रिभुवन विश्वविद्यालय एवं चारु साहित्य प्रतिष्ठान नवलपरासी नेपाल व अध्यक्षता डॉ घनश्याम न्योपाने परिश्रमी नेपाल एसोसिएट प्रोफेसर त्रिभुवन विश्वविद्यालय एवं कुलपति बर्दघाट प्रज्ञा प्रतिष्ठान नवलपरासी नेपाल व विशिष्ट अतिथि प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली रहे।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के अंतर्राष्ट्रीय कवि गोष्ठी में डाॅ अणिमा श्रीवास्तव पटना बिहार, कवि संगम त्रिपाठी जबलपुर मध्यप्रदेश, डॉ देवी पन्थी नेपाल, डॉ घनश्याम न्योपाने परिश्रमी नेपाल, गोपाल जाटव विद्रोही मन्दसौर मध्यप्रदेश, सरदार अमरसिंह कटिहार बिहार, डॉ विश्व भूषण गुप्त बरौनी बेगूसराय बिहार, डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव पटना बिहार, श्रीमती राजकुमारी रैकवार राज जबलपुर, श्रीमती तरुणा खरे जबलपुर मध्यप्रदेश, संत शरण श्रीवास्तव जबलपुर मध्यप्रदेश, कुंवर प्रताप सिंह प्रतापगढ़ राजस्थान, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव जबलपुर मध्यप्रदेश, प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली, दादा भैरु सुनार मनासा मध्यप्रदेश, हरेंन्द्र हर्ष बुलंदशहर उत्तर प्रदेश ने काव्य पाठ किया।
कवि गोष्ठी का संचालन भैरु सुनार मनासा मध्यप्रदेश व आभार डॉ विश्व भूषण गुप्त बरौनी बेगूसराय बिहार ने अभिव्यक्त किया।
हिन्दी पखवाड़े के समापन के अवसर यह सफल अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page